Breaking News

झूलेलाल मंदिर में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित

जोधपुर। सोजती गेट के अदंर स्थित झूलेलाल मंदिर में सिंधी समाज अराध्य इष्टदेव झुलेलाल का चालीस दिवसीय चालिहा उत्सव चल रहा है। इसी कड़ी में मंगलवार को फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। इस आयोजन में 55 प्रतिभागियों ने विभिन्न स्वांग रचकर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम संयोजक भगवान मुरजानी ने बताया कि प्रतियोगिता में झूलेलाल, स्वामी टेऊंराम, संत कवंरराम, हनुमान, राधा-कृश्ण आदि प्रमुख रही। दो राउंड में चली इस प्रतियोगिता में पहले रांउड मे मंयक तुलसीयानी प्रथम, कोमल खेमानी द्वितीय , मोहित गलानी तृतीय रहे। दुसरे राउंड मे भाविका सोनी प्रथम, देवेश मुरजानी द्वितीय, दिव्यांशु सतवानी व जसमीत कौर तृतीय रहे । अन्य प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया गया।

संत राजुराम महाराज व बाबा जयरामदास सहित विभिन्न पंचायतों के पदाधिकारियों ने प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। रिया मुरजानी व पुष्पा टेकवानी निर्णायक रही।  

No comments