बालिकाएं आगे बढ़ें, सपनों को साकार करें : माहेश्वरी
अजमेर । उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में बनने वाले इनक्यूबेशन सेन्टर भविष्य में इंजीनियरिंग की प्रतिभाओं और उनके सपनों को पंख देंगे। यह इंजीनियरिंग कर रही बालिकाओं के लिए भी एक बड़ी सौगात है। इन केन्द्रों में नवाचारों के जरिए बालिकाएं आगे बढ़कर अपने सपनों को साकार कर सकती है।
उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के साथ इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में स्थापित किए जाने वाले यह इनक्यूबेशन सेन्टर प्रतिभाओं को संवारने वाले साबित होंगे। इससे युवा स्वरोजगार की ओर अपने कदम बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहते है कि हमारे युवा नौकरियों के पीछे ना भागकर स्वयं नौकरी देने वाले बने। ऐसे युवाओं को प्लेटफोर्म देने के लिए यह इनक्यूबेशन सेन्टर शुरू किए जा रहे है। इन सेन्टरों को इंडस्ट्री के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि उनकी जरूरतों और भविष्य की योजनाओं पर काम किया जा सके। इससे राजस्थान की पूरे देश में नई पहचान बनेगी।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए सपनों का होना जरूरी है। यह इनक्यूबेशन सेन्टर इसी तरह के सपनों को साकार करने के लिए बनाया गया है। विद्यार्थी अनुशासन, विनम्रता, समर्पण से नए आइडिया पर काम करें तो वे अच्छे उद्यमी भी बन सकते है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, अध्यक्ष अरविंद यादव, प्राचार्य अजय कुमार जेठू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
उच्च एवं संस्कृत शिक्षा मंत्री किरण माहेश्वरी ने आज राजकीय महिला इंजीनियरिंग काॅलेज में शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी तथा महिला एवं बाल विकास राज्यमंत्री अनिता भदेल के साथ इनक्यूबेशन सेन्टर का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इंजीनियरिंग काॅलेजों में स्थापित किए जाने वाले यह इनक्यूबेशन सेन्टर प्रतिभाओं को संवारने वाले साबित होंगे। इससे युवा स्वरोजगार की ओर अपने कदम बढ़ा सकेंगे।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे चाहते है कि हमारे युवा नौकरियों के पीछे ना भागकर स्वयं नौकरी देने वाले बने। ऐसे युवाओं को प्लेटफोर्म देने के लिए यह इनक्यूबेशन सेन्टर शुरू किए जा रहे है। इन सेन्टरों को इंडस्ट्री के साथ भी जोड़ा जाएगा ताकि उनकी जरूरतों और भविष्य की योजनाओं पर काम किया जा सके। इससे राजस्थान की पूरे देश में नई पहचान बनेगी।
शिक्षा एवं पंचायतीराज राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा कि जीवन में आगे बढ़ने और सफलता हासिल करने के लिए सपनों का होना जरूरी है। यह इनक्यूबेशन सेन्टर इसी तरह के सपनों को साकार करने के लिए बनाया गया है। विद्यार्थी अनुशासन, विनम्रता, समर्पण से नए आइडिया पर काम करें तो वे अच्छे उद्यमी भी बन सकते है। कार्यक्रम में महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल, अध्यक्ष अरविंद यादव, प्राचार्य अजय कुमार जेठू सहित अन्य जनप्रतिनिधि, शिक्षक व विद्यार्थी उपस्थित थे।
No comments