Breaking News

आईपीएस पंकज चौधरी ने दिया युवा छात्र-छात्राओं को मोटिवेशन

Jaipur, Rajasthan, IPS Officer, Pankaj Choudhary, Vasudhara Raje, IAS Officer, Tanmay Kumar, Rajasthan News, जयपुर, राजस्थान, मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, आईएएस अधिकारी, तन्मय कुमार, आईपीएस अधिकारी, पंकज चौधरी, राजस्थान स्टेट क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो
जयपुर। राजस्थान में अपराधियों के लिए दबंग एवं कड़क पुलिस वाले और आज के युवाओं के बीच यूथ आइकन के रूप में पहचाने जाने वाले प्रदेश के सबसे चर्चित आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी अपने सामाजिक दायित्वों एंव युवाओं को मोटिवेट करने के भारत सरकार के महत्वपूर्ण विजन के तहत आज पूर्णिमा कॉलेज में सैकडों नये छात्र-छात्राओं से रुबरु हुए।
 

चौधरी ने अपने अनुभवों से युवाओं को मोटिवेट करने के साथ-साथ कैरियर गाइडेंस के बारे में विस्तृत चर्चा की। गौरतलब है कि चौधरी युवाओं में चहेते रहे हैं। इस अवसर पर पंकज चौधरी ने युवा छात्र-छात्राओं को मोटिवेट करने के लिए कई बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की।
 

इस अवसर पर पूर्णिमा विश्वविद्यालय के अध्यक्ष केएस भाटिया एवं डीन बीएस शर्मा ने मुख्य अतिथि पंकज चौँधरी का स्वागत किया एवं मोमेटों भेंट किया। डॉ. मनोज एवं फैकल्टी प्रीति सहित अन्य ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाया। अंत में मुख्य अतिथि के द्वारा चयनित बच्चों को छात्रवृतियां प्रदान की गई।

No comments