Breaking News

उपराष्ट्रपति चुनाव : वेंकैया नायडू बने देश के नए उपराष्ट्रपति

New Delhi, M Venkaiah Naidu, venkaiah-naidu, Vice President of india, BJP, Gopal Gandhi, Congress
नई दिल्ली। देश के उपराष्टपति के लिए आज हुए मतदान के बाद मतगणना पूरी हो गई है, जिसमें भाजपा के वेंकैया नायडू ने जीत हासिल कर ली है। वेंकैया नायडू उपराष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर देश के नए उपराष्ट्रपति बन गए हैं। चुनाव में वेंकैया नायडू को जहां 516 वोट मिले, वहीं कांग्रेस के गोपाल 244 वोट मिले हैं।

नायडू को कुल 771 वोटों में से 516 वोट मिले, वहीं गोपाल गांधी को 244 वोट मिले। इस चुनाव में पहला वोट नरेंद्र मोदी ने डाला। दोनों सदनों के कुल 785 सांसदों में से 771 ने वोट डाला। इस दौरान 98.20% वोटिंग हुई। मौजूदा उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी का कार्यकाल 10 अगस्त को खत्म हो रहा है।

कुल 785 में से 771 सांसदों ने अपने मत का इस्तेमाल किया। जबकि 14 सांसदों ने वोट नहीं डाला। कांग्रेस और भाजपा के दो-दो, आईयूएमएल के दो, टीएमसी के चार, एनसीपी का एक, पीएमके का एक और एक निर्दलीय सांसद ने मतदान नहीं किया। भाजपा के विजय गोयल और सांवरलाल जाट जबकि कांग्रेस की मौसम नूर और रानी नाराह ने अपना वोट नहीं डाला।


No comments