Breaking News

सिंधी हास्य नाटक का मंचन टाउन हाॅल मे 17 को, बेनर का हुआ विमोचन

जोधपुर। राष्ट्रीय सिंधी भाषा विकास परिषद, नई दिल्ली के तत्वाधान मे सिन्धु सखा संगम मुंबई की ओर से सिन्धी हास्य नाटक दीवान गोरधनदास गोपलाणी का मंचन 17 सितम्बर रविवार को टाउन हाॅल मे सांय साढे़ सात बजे किया जाएगा।

परिषद सदस्य हरीश देवनानी ने बताया कि जूली तेजवानी के निर्देशन मे तैयार इस हास्य नाटक मे 14 कलाकारो द्वारा मंचन होगा। सिंधी कल्चरल सोसाइटी के सहयोग से होने वाले इस हास्य नाटक के बैनर एवंम् ब्रोशर का विमोचन सिंधी काॅलोनी मे किया गया ।

इस अवसर पर सोसाइटी के किशन गंगवानी, विर्मल हेमनानी, राजकुमार परमानी, विजय भगतानी, जेठानन्द लालवानी, हरिकिशन गोलानी, प्रकाश खेमानी, वीना सखरानी, एस. कमलेश, आरती मंघनानी, भारती धनवानी, जया गोपलानी, रितिका मनवानी, पुनम पंजवानी, इंदु सखरानी द्वारा विमोचन किया गया ।

No comments