Breaking News

रामगंज उपद्रव मामला : जयपुर के 5 थाना इलाकों में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं बंद

जयपुर, रामगंज थाने बवाल, रामगंज थाने का घेराव, रामगंज थाना पुलिस, रामगंज चौपड़, पुलिस पर पथराव, आसूं गैस के गोले, हवाई फायर, रामगंज में उपद्रव, jaipur news ramganj tension case, curfew in jaipur, curfew in five police thana area in jaipur, dead of one injured, two serious, nuisance in aipur, nuisance in ramganj, ramganj chaupar tension in ramganj, arson in ramganj, police line jaipur, ramganj thana police station, police commissionerate jaipur, ramganj chaupar jaipur, nuisance in ramganj area of jaipur, fire in govt property, jaipur crime news, jaipur hindi news, rajasthan hindi news, hindi news, news in hindi, breaking news in hindi, jaipur news, jaipur news in hindi, real time jaipur city news, real time news, jaipur news khas khabar, jaipur news in hindi
जयपुर। राजधानी जयपुर के रामगंज इलाके में शुक्रवार रात में हुए उपद्रव के बाद हालात बेकाबू हो गए और गुस्साई भीड़ को काबू में करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर, आंसू गैस के गोले छोड़े। वहीं स्थिति नियंत्रण से बाहर होने पर हवाई फायर कर भीड़ को तितर-बितर किया। वहीं किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका के चलते पुलिस ने जयपुर में पांच पुलिस थाना इलाकों में कर्फ्यू लगा दिया है। इसके साथ ही इन क्षेत्रों में इंटरनेट सेवाओं पर रोक लगा दी है।

शुक्रवार रात मामूली बात पर गुस्साए लोगोें की भीड़ द्वारा रामगंज पुलिस थाने पर उपद्रव मचाए जाने के बाद पुलिस ने आज एहतियात के तौर पर शहर के रामगंज, गलता गेट, बड़ी चौपड़, माणक चौक और सुभाष चौक थाना इलाकों में शनिवार शाम तक के लिए कर्फ्यू घोषित किया है। वहीं इन इलाकों में इंटरनेट सेवाओं को भी रोक दिया गया है। घटना के बाद रामगंज इलाके में आरएसी की बटालियन लगा दी गई। पुलिस कमिश्नर संजय अग्रवाल ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि लोग शांति एवं कानून व्यवस्था को बनाए रखें, लोग गुस्से में कोई गलत कदम नही उठाएं और कानून व्यवस्था का उल्लंघन ना करें।

ये भी पढ़ें : जयपुर में रामगंज थाने पर आधी रात को गर्माया माहौल, कई वाहन फूंके, 1 की मौत, 10 पुलिसकर्मी घायल

गौरतलब है यहां बीती रात में अचानक से माहौल उस वक्त गरमा गया, जब गुस्साए लोगों की भीड़ ने यहां रामगंज थाने का घेराव किया। इस दौरान उपद्रवियों ने थाने के पास ही कई वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया। हालत बेकाबू होते देख पुलिस ने रिर्जव लाइन से भारी तादाद में जाप्ता मंगवाया और बेकाबू भीड़ पर काबू पाने के लिए पर आंसू गैस छोड़े गए। गुस्साए लोगों की भीड़ द्वारा मचाए गए इस उपद्रव में एक की मौत हो गई है। वहीं दस पुलिसकर्मी घायल हो गए, जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

जानकारी के अनुसार रात को करीब साढ़े नौ बजे रामगंज थाना पुलिस रामगंज चौपड़ पर रुटीन वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान एक बाइक पर जा रहे तीन युवकों को पुलिस ने रुकने का इशारा किया। बाइक रोकने के बजाय वहां से भागने की कोशिश कर रहे बाइकसवार युवको पर एक पुलिसकर्मी ने डंडा मार दिया, जो एक युवक को लगा। इस बात के गुस्साए युवकों एवं पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई। मामला बढ़ने के बाद युवक के साथ अन्य कई लोग भी रामगंज थाने पर पहुंच गए और पुलिस की कार्रवाई का विरोध करने लगे।

इसी दरमियान आक्रोशित लोगों की भीड़ में से कुछ ने पथराव शुरू कर दिया, जिससे पुलिस कुछ समझ पाती उससे पहले ही पथराव में तीन पुलिसकर्मियों के चोटें आ गई। इसके बाद हालात बिगड़े पर पुलिस ने लोगों को काबू करने के लिए लाठियां बरसना शुरू कर दी, जिससे मौके पर अफरातफरी मच गई। वहीं गुस्साए लोगों ने थाने के पास खड़ी एक एम्बुलेंस और दो बाइकों में आग लगा दी, जिससे तीनों गाड़ियां आग की भेंट चढ़ गई। वहीं स्थिति गंभीर एवं बेकाबू होती देख पुलिस ने मौके पर आंसू गैस के गोले छोडे। इसके बावजूद हालात काबू में नहीं आने पर पुलिस ने हवाई फायर करना शुरू किया, जिससे लोग मौके से भागने लगे और स्थिति पर काबू पाया जा सका।

फिलहाल, हालात पर काबू पाने के लिए मौके पर भारी तादाद में पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है। स्थिति पर कंट्रोल करने के लिए मौके परपुलिस लाइन से 150 जवानों का जाब्ता बुलाया गया है। वहीं बताया जा रहा है कि गुस्साई भीड़ के शिकार होकर 2 सिपाही भी घायल हुए हैं। पुलिस के भारी जाब्ते एवं स्थिति की गंभीरता को देखते हुए इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। वहीं गुस्साई भीड़ एवं उपद्रवियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के भी छोड़े हैं। 

No comments