विश्व साक्षरता दिवस पर निकाली रैली
अजमेर। लॉयनेस क्लब अजमेर एवम लायंस क्लब अजमेर वेस्ट के सयुंक्त तत्वावधान में विश्व साक्षरता दिवस के अवसर पर रैली का आयोजन किया गया। क्लब अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता ने बताया कि शुक्रवार को वैशाली नगर स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के विद्यार्थियों के साथ रैली निकाली गई, जिसे प्रान्तपाल सतीश बंसल एवम लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने हरी झंडी दिखाकर कर रवाना किया, जो नई चौपाटी होते हुए रीजनल कॉलेज चौराहे तक जाकर पुनः स्कूल पहुंची।
रैली को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल सतीश बंसल ने कहा कि विकसित देश की पहचान शिक्षित नागरिक से है। समाज मे बदलाव भी पढ़े लिखे शिक्षित लोग ला सकते है ।प्रत्येक नागरिक को शिक्षा की प्रतिबद्धता से हम एक नए युग का निर्माण कर सकते है। प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि सभी को शिक्षा के संकल्प के साथ हम आसपास की कच्ची बस्ती, गड़िया लुहार, निचली बस्ती, मजदूरों वर्ग की कॉलोनी आदि में जाकर प्रौढ़, बुजुर्ग, बच्चो को शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी ले ,तो कोई भी निरक्षर नही रहेगा। इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब द्वारा आमजन को साक्षरता के लिए जागरूक करने एवम शिक्षा का महत्व बताने के उद्देश्य से एक साक्षरता रैली निकाली गई।
लॉयनेस क्लब अजमेर की अध्यक्ष सीमा शर्मा के अनुसार रैली में छात्रों के हाथों में साक्षरता सम्बंधित स्लोगन, नारे, संदेश लिखी तख्तियां थी, जिससे आमजन में साक्षरता के लिए जागरूकता लाई जा सके। साथ ही साक्षरता के नारे लगाते हुए जा रहे थे । रैली समाप्ति पर सभी प्रतिभागियो को एनर्जी ड्रिंक दी गई।
इस अवसर पर क्लब सचिव राजेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, लॉयनेस सचिव ललिता सेठी, कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर, विजयलक्ष्मी शर्मा, चंद्रा राठौर, अनिता शुक्ला, सीमा राठौर, लायंस क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष लायन राजेन्द्र गांधी, व्याख्याता भगवानसिंह शेखावत, सूरज सिंह गहलोत सहित शाला स्टाफ ने भाग लिया । अंत मे स्कूल प्राचार्य महावीरसिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
रैली को संबोधित करते हुए प्रान्तपाल सतीश बंसल ने कहा कि विकसित देश की पहचान शिक्षित नागरिक से है। समाज मे बदलाव भी पढ़े लिखे शिक्षित लोग ला सकते है ।प्रत्येक नागरिक को शिक्षा की प्रतिबद्धता से हम एक नए युग का निर्माण कर सकते है। प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि सभी को शिक्षा के संकल्प के साथ हम आसपास की कच्ची बस्ती, गड़िया लुहार, निचली बस्ती, मजदूरों वर्ग की कॉलोनी आदि में जाकर प्रौढ़, बुजुर्ग, बच्चो को शिक्षा प्रदान करने की जिम्मेदारी ले ,तो कोई भी निरक्षर नही रहेगा। इसी उद्देश्य को लेकर लायंस क्लब द्वारा आमजन को साक्षरता के लिए जागरूक करने एवम शिक्षा का महत्व बताने के उद्देश्य से एक साक्षरता रैली निकाली गई।
लॉयनेस क्लब अजमेर की अध्यक्ष सीमा शर्मा के अनुसार रैली में छात्रों के हाथों में साक्षरता सम्बंधित स्लोगन, नारे, संदेश लिखी तख्तियां थी, जिससे आमजन में साक्षरता के लिए जागरूकता लाई जा सके। साथ ही साक्षरता के नारे लगाते हुए जा रहे थे । रैली समाप्ति पर सभी प्रतिभागियो को एनर्जी ड्रिंक दी गई।
इस अवसर पर क्लब सचिव राजेश गुप्ता, सुमन गुप्ता, लॉयनेस सचिव ललिता सेठी, कोषाध्यक्ष सुशीला राठौर, विजयलक्ष्मी शर्मा, चंद्रा राठौर, अनिता शुक्ला, सीमा राठौर, लायंस क्लब उमंग के चार्टर अध्यक्ष लायन राजेन्द्र गांधी, व्याख्याता भगवानसिंह शेखावत, सूरज सिंह गहलोत सहित शाला स्टाफ ने भाग लिया । अंत मे स्कूल प्राचार्य महावीरसिंह राठौर ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
No comments