Breaking News

प्रेम प्रकाश मंदिर में बही भजन सरिता

जोधपुर। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड तीसरा पुलिया स्थित प्रेमप्रकाश मंदिर मे एक दिवसीय संत्सग सभा का आयोजन किया गया। इस संत्सग सभा मे प्रेमप्रकाश आश्रम अमरापुर जयपुर के संत नंदलाल महाराज व ब्यावर आश्रम के संत हिमांशुलाल महाराज के सानिध्य मे संत्सग का अयोजन किया गया तथा स्वामी टेऊँराम महाराज की जीवनी पर भजनों की प्रस्तुति दी गई।

उन्होने कहा कि संत्सग में वही आते है, जिन्हे हरि बुलाते है। संत्सग की महिमा बताते कहा कि संत्सग में वही मनुष्य आ पाता है, जिनके पुण्य किए हो। भले ही निमंत्रण नही मिला हो । पर ह्रदय से भगवान ने जिसको बुलाया है, वही संत्सग मे आ पाता है। मंदिर प्रभारी लक्ष्मण व रेणु खेमानी सहित कई लोगो ने संतो का स्वागत किया ।

No comments