Breaking News

रॉलबाल चैम्पियनशिप में एचकेएच स्कूल का अनिल गोदारा करेगा कप्तानी

अजमेर। 18 से 20 नवम्बर तक 11वीं सब जूनियर अंडर-14 स्टेट रॉलबाल चैम्पियनशिप का आयोजन एनबीएफ पब्लिक स्कूल, निवारू रोड, झोटवाड़ा जयपुर में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में भेजी जाने वाली टीम में एचकेएच विद्यालय के दो विद्यार्थियों अनिल गोदारा और वैभव सिंह पंवार का चयन किया गया है।

अनिल गोदारा को इस टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। वह पहले भी विद्यालय के लिए, अजमेर के लिए तथा राजस्थान के लिए स्वर्ण पदक जीत चुका है। गौरतलब है कि दोनों ही खिलाड़ी कोच चांदमल नारावत से प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विद्यालय प्रशासक अजय कुमार ठाकुर ने शाला परिवार की ओर से खिलाड़ी छात्रों की इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा अग्रिम चैंपियनशिप में जीतने की कामना की।

No comments