Breaking News

पैरा पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2017 में रेखा हंसराजानी ने जीता रजत

अजमेर, राजस्थान, रेखा हँसराजनी,अजमेर न्यूज, अजमेर खबरें,अजमेर समाचार, राजस्थान न्यूज,राजस्थान खबरें, राजस्थान समाचार
अजमेर। उदयपुर डिस्ट्रिक्ट पैरा स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं विकलांग कल्याण समिति के सयुंक्त तत्वाधान में चल रही 8वी राज्य स्तरीय पेराएथलेटिक्स प्रतियोगिता के पॉवर लिफ्टिंग चैंपियनशिप 2017 में अजमेर की रेखा हंसराजानी रजत पदक विजेता रही।

दिव्यांग खिलाड़ियों को मेडल से सम्मानित करने के लिए वरिष्ठ पत्रकार हिम्मत सेठ, घनश्याम पटवा, राकेश सेन,डॉ ओपी महात्मा, भरत कुमावत, ज्योधराज पालीवाल, पुष्पेंन्द्र परमार, डी एस सिंह, लीना शर्मा, लक्ष्मीकांत तिवारी, प्रो. भूपेंद्र सिंह चौहान, ग़ोविन्द सिंह राठौड़, बिनु शेखावत, द्रोणाचार्य अवार्डी आर डी सिंह, खेल अधिकारी महावीर सैनी व सुबीर देवनाथ, अर्जुन अवार्डी जक्सिर सिंह, खेल प्रशिक्षक भँवर विजय सिंह, प्रवीण पालीवाल आदि उपस्थित थे।

No comments