Breaking News

ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता साइकिल रैली 31 को

अजमेर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारतीय नागरकों से अपील की थी कि सप्ताह में एक दिन अपने निजी वाहन का उपयोग न करें ताकि पेट्रोलियम पदार्थों का संरक्षण हो सके।

पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस के तत्वाधान में ईंधन संरक्षण के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए सक्षम-2017 के बैनर के अंतर्गत सक्षम पेडल सायक्लोथों का आयोजन पूरे देश के चुनिन्दा 76 शहरों में करने के लिए सार्वजनकि क्षेत्र की तेल कंपनियों को निर्देशत किया गया । सक्षम पेडल सायक्लोथों 2017 का आयोजन अजमेर शहर में 31 दिसम्बर रविवार को साइकिल रैली के रूप में किया जाएगा। यह रैली प्रातः 7:30 बजे कलेक्ट्रेट कार्यालय से रवाना होगी।

रैली में लगभग पांचसौ प्रतिभागियों के हिस्सा लेने की संभावना है। साइकलिंग के उत्साही साइकिल सवार क्षेत्र की तेल कंपनियों के कर्मचारी पैट्रोलियम डीलर्स, गैस वितरक और उनके कर्मचारी शामिल होंगे। सब कलेक्टर कार्यालय जमा होंगे और ईंधन संरक्षण के लिए प्रतिबद्धता की शपथ लेंगे और रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा।

रैली कलेक्ट्रेट कार्यालय से आनासागर चौपाटी रोड होते हुए रीजनल कॉलेज गेट के सामने बने आनासागर वॉकवे  तक रैली समाप्त होगी। समापन के बाद प्रतिभागियों के लिए जलपान की व्यवस्था की जाएगी।
इस साइकल रैली के माध्यम से सार्वजनिक तेल कंपनियां ईंधन संरक्षण के साथ साथ नागरिकों को एक स्वस्थ जीवनशैली भी अपनाने की अपील करती है।

No comments