शहीद हेमू कालानी के शहादत दिवस पर रैली 21 जनवरी को, सिंधी समाज के अनेक संगठन होंगे सम्मलित
अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के कार्यकारी पदाधिकारियो ने अध्यक्ष नानक गजवानी एवं अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी के नेतृत्व में गंज स्थित गोविन्द लालवानी के कार्यालय में निर्णय लिया कि आगामी 21 जनवरी को सिंधी संगीत समिति के तत्वावधान में शहीद हेमू कालानी चौक डिग्गी चौक से आयोजित विशाल वाहन रैली में अधिक से अधिक संख्या में वाहन लेकर शहीद हेमू कालानी की स्मृति में रैली में सम्मलित होकर शहीदो को नमन किया जाये।
महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वाहन रैली डिग्गी चौक से प्रारंभ होगी उसमें शहर के प्रमुख संगठनो के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मलित होंगे और बताया कि वाहन रैली में सम्मलित होने के लिए रैली के संयोजक पूर्व पार्षद एंव सिंधी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी एवं धनश्याम भूरानी से संपर्क किया जा सकता है। अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने अधिक से अधिक नागरिको से रैली में सम्मलित होने की अपील की है।नोटेरी पब्लिक एडवोकेट पदम कुमार लखानी ने कहा कि शहीदो को याद करना हमारा सबका दायित्व है।
कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी, जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक बुन्देल, पुखराज जंगम, किशोर विधानी, सरदार बलबीर सिंह, मोहित लालवानी, काजल जेठवानी, धनश्याम ग्वालानी सहित अन्य ने वाहन रैली में एक जुट होकर सम्मलित होने की अपील की है।।
महासचिव रमेश लालवानी ने बताया कि वाहन रैली डिग्गी चौक से प्रारंभ होगी उसमें शहर के प्रमुख संगठनो के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी एवं सदस्य सम्मलित होंगे और बताया कि वाहन रैली में सम्मलित होने के लिए रैली के संयोजक पूर्व पार्षद एंव सिंधी संगीत समिति के कार्यकारी अध्यक्ष रमेश चेलानी एवं धनश्याम भूरानी से संपर्क किया जा सकता है। अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी ने अधिक से अधिक नागरिको से रैली में सम्मलित होने की अपील की है।नोटेरी पब्लिक एडवोकेट पदम कुमार लखानी ने कहा कि शहीदो को याद करना हमारा सबका दायित्व है।
कार्यालय सचिव गोविन्द लालवानी, जन सेवा समिति के जिलाध्यक्ष अशोक बुन्देल, पुखराज जंगम, किशोर विधानी, सरदार बलबीर सिंह, मोहित लालवानी, काजल जेठवानी, धनश्याम ग्वालानी सहित अन्य ने वाहन रैली में एक जुट होकर सम्मलित होने की अपील की है।।
No comments