माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन शुक्रवार को
अजमेर। किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम के उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी देते हुए बताया कि सन्त माता गीता ज्योति के वेदान्त पर आधारित सत्संग प्रवचन शुक्रवार को दोपहर में 3 बजे से सांयकाल 5.30 बजे तक देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित आश्रम में वेदान्त पर आधारित एवं श्रीमद भागवद्व -गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन होंगे। शुक्रवार को कार्यक्रम दोपहर 3.00 बजे से धार्मिक विधि विधान से आयोजित किया जायेगा।
इस अवसर पर आश्रम की ब्रम्हलीन संत माता जानकीदेवी का वर्षिकोत्सव भी मनाया जायेगा।कार्यक्रम में ज्योति मोरवानी, सुन्दरी देवी, लीलादेवी, दिलीप भाई, कन्हैयालाल गंगवानी तथा अन्य अनेक भक्तो द्वारा सत्संग प्रवचन एवं गुरू की महिमा में गीत एवं भजन प्रस्तुत कर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे।
इस अवसर पर आश्रम की ब्रम्हलीन संत माता जानकीदेवी का वर्षिकोत्सव भी मनाया जायेगा।कार्यक्रम में ज्योति मोरवानी, सुन्दरी देवी, लीलादेवी, दिलीप भाई, कन्हैयालाल गंगवानी तथा अन्य अनेक भक्तो द्वारा सत्संग प्रवचन एवं गुरू की महिमा में गीत एवं भजन प्रस्तुत कर अपने विचार भी व्यक्त करेंगे।
No comments