Breaking News

आतंकवाद विरोधी संगठन सुन्नी युथ विंग की ओर से अजमेर दरगाह में चादर पेश

अजमेर। आतंकवादी विरोधी संगठन सुन्नी युथ विंग की ओर से शनिवार को सूफी संत ख्वाजा की दरगाह में चादर पेश की गई। दरगाह के खादिम सैयद सुलतानुल हसन मिसबाही की सदारत में चादर का जुलूस बुलंद दरवाजे से निकाला गया। इसमें इमाम तंजीम के नेशनल वक्फ काउंसिल के सदस्य व विंग के राष्ट्रीय अध्यक्ष हामिद इंजीनियर, राष्ट्रीय सचिव मोहम्मद हसन इमानदार, उपाध्यक्ष मोहम्मद युसुफ शेख, कोषाध्यक्ष रजा अहमद आदि मौजूद थे। सभी ने सूफी परम्परा के अनुसार ख्वाजा साहब के पवित्र मजार पर मखमली व फूलों की चादर पेश की।

खादिम सुल्तानुल हसन ने देश व दुनिया में आतंकवाद के खात्मे के लिए दुआ मांगी और युवाओं द्वारा बनाई गई विंग की कामियाबी और देश में बड़ते आतंकवाद को खत्म करने की मुहिम में कामयाबी की दुआ मांगी। सभी को दरगाह का तबर्रूक भेंट करते हुए दस्तारबंदी भी की गई।

No comments