सत्संग में जाने से होते है अनेक लाभ : संत निर्मलदास
अजमेर। अजय नगर स्थित श्री राम विश्व धाम उदासीन आश्रम महंत रामदास दरबार में दरबार के संत स्वामी निर्मलदास के सानिध्य में सत्संग प्रवचनो एवं भजनो के साथ गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
आश्रम के प्रवक्ता नानक गजवानी और रमेश लालवानी ने बताया कि दरबार में रागी जत्थे के सरदार गजेन्द्र सिंह द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास एवं शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया गया रागी जत्थे के सरदार गजेन्द्र सिंह ने अपने प्रवचनो में कहा कि संत की महिमा को समझने के लिए सत्संग में जाना चाहिये। संत स्वामी निर्मल दास ने अपने प्रवचनो के दौरान कहा कि जीव संतो की शरण में आकर अनेक लाभ प्राप्त करता है मानव को सन्त के शरण में आने से ज्ञान के चक्षु खुलते है।
इस अवसर पर संत निर्मलदास एवं उनकी पार्टी के द्वारा प्रभु आराधना के झूलेलाल, सन्त स्वामी विशम्भरदेव, स्वामी रामदास तथा अन्य की महिमा के भजन सुनाये गये जिसमे श्रद्वालुओ ने नाचकर झूमकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर महिला मण्डल की जानू गजवानी, योगेश शर्मा, प्रकाश उदासी सहित अन्य द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये।
आश्रम के प्रवक्ता नानक गजवानी और रमेश लालवानी ने बताया कि दरबार में रागी जत्थे के सरदार गजेन्द्र सिंह द्वारा गुरू ग्रंथ साहिब में अरदास एवं शब्द कीर्तन से संगत को निहाल किया गया रागी जत्थे के सरदार गजेन्द्र सिंह ने अपने प्रवचनो में कहा कि संत की महिमा को समझने के लिए सत्संग में जाना चाहिये। संत स्वामी निर्मल दास ने अपने प्रवचनो के दौरान कहा कि जीव संतो की शरण में आकर अनेक लाभ प्राप्त करता है मानव को सन्त के शरण में आने से ज्ञान के चक्षु खुलते है।
इस अवसर पर संत निर्मलदास एवं उनकी पार्टी के द्वारा प्रभु आराधना के झूलेलाल, सन्त स्वामी विशम्भरदेव, स्वामी रामदास तथा अन्य की महिमा के भजन सुनाये गये जिसमे श्रद्वालुओ ने नाचकर झूमकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर महिला मण्डल की जानू गजवानी, योगेश शर्मा, प्रकाश उदासी सहित अन्य द्वारा भजन प्रस्तुत किये गये।
No comments