शिवाजी महाराज की मूर्ति का किया अनावरण
अजमेर। क्रिशिचयन गंज स्थित पार्क में शिवाजी की नई मूर्ति का अनावरण महापौर धर्मेंद्र गहलोत, नगर निगम आयुक्त हिमांशु गुप्ता और स्थानिय पार्षद धर्मेंद्र शर्मा द्वारा किया गया पार्क में सिविल निर्माण कार्य 38 लाख और शिवाजी महाराज की मूर्ति पर 4.60 लाख कुल 42.60 लाख रुपए की राशि नगर निगम द्वारा खर्च की गई है।
शिवाजी महाराज सिंहासन पर विराजमान है। मूर्ति मल्टीकलर में सीमेंट कंक्रीट की बनाई गई है। मूर्ति मेसर्स फ्लो स्टूडियो जयपुर द्वारा शिल्पकार पवन भट द्वारा तैयार की गई है। नगर निगम अजमेर में यह कार्य ओमप्रकाश दिनदवाल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व शअंजुम अली अंसारी जूनियर इंजीनियर के निर्दश में पूरा हुआ है। पार्क में जनसुविधा हेतु 300 फीट का पाथ-वे , फाउंटेन, लाइटिंग आदि का कार्य भी करवाया गया है।
मूर्ति का पेडेस्टल 15 फीट ऊचा जोधपुर सैंडस्टोन में बनाया गया है। स्टोन पर मयूर कार्विंग का हस्तकला का खूबसूरत कारीगरी का काम करवाया गया है। सैंडस्टोन पेडेस्टल का कार्य अजमेर जिले में पहली बार हुआ है। आज शिवाजी महाराज का माल्यार्पण कर पार्क जनउपयोग हेतु खोला गया है। पार्क के रखरखाव का काम विकास समिति द्वारा किया जायेगा
इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद अनीश मोयल, महेंद्र जादम धर्मपाल जाटव, राजू साहू, ज्ञानसारस्वत बजरंग मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा ।के अलावा विकास समिति के वल्लभ माहेश्वरी, एम ओसवाल, ओमप्रकाश केवलरमानी, एस.एस.राठी, रामगोपाल अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, मोहन खंडेलवाल, श्याम बिहारी शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, महावीर सिंह, सईद सलीम, मनमोहन अग्रवाल, सुमित महेश्वरी, डॉ. राजेश जैन, गोपिकिशन झावर, गोपाल माली, एच सी वर्मा, एच.एम.जैन, विजयमुन्द्डा, नटवरलाल चंडक ,राजू गुर्जर, गोपाल माथुर सहित निगम के जन स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।
शिवाजी महाराज सिंहासन पर विराजमान है। मूर्ति मल्टीकलर में सीमेंट कंक्रीट की बनाई गई है। मूर्ति मेसर्स फ्लो स्टूडियो जयपुर द्वारा शिल्पकार पवन भट द्वारा तैयार की गई है। नगर निगम अजमेर में यह कार्य ओमप्रकाश दिनदवाल एग्जीक्यूटिव इंजीनियर व शअंजुम अली अंसारी जूनियर इंजीनियर के निर्दश में पूरा हुआ है। पार्क में जनसुविधा हेतु 300 फीट का पाथ-वे , फाउंटेन, लाइटिंग आदि का कार्य भी करवाया गया है।
मूर्ति का पेडेस्टल 15 फीट ऊचा जोधपुर सैंडस्टोन में बनाया गया है। स्टोन पर मयूर कार्विंग का हस्तकला का खूबसूरत कारीगरी का काम करवाया गया है। सैंडस्टोन पेडेस्टल का कार्य अजमेर जिले में पहली बार हुआ है। आज शिवाजी महाराज का माल्यार्पण कर पार्क जनउपयोग हेतु खोला गया है। पार्क के रखरखाव का काम विकास समिति द्वारा किया जायेगा
इस अवसर पर नगर निगम के पार्षद अनीश मोयल, महेंद्र जादम धर्मपाल जाटव, राजू साहू, ज्ञानसारस्वत बजरंग मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा ।के अलावा विकास समिति के वल्लभ माहेश्वरी, एम ओसवाल, ओमप्रकाश केवलरमानी, एस.एस.राठी, रामगोपाल अग्रवाल, रामबाबू शर्मा, मोहन खंडेलवाल, श्याम बिहारी शर्मा, प्रमोद खंडेलवाल, महावीर सिंह, सईद सलीम, मनमोहन अग्रवाल, सुमित महेश्वरी, डॉ. राजेश जैन, गोपिकिशन झावर, गोपाल माली, एच सी वर्मा, एच.एम.जैन, विजयमुन्द्डा, नटवरलाल चंडक ,राजू गुर्जर, गोपाल माथुर सहित निगम के जन स्वास्थ्य अधिकारी रूपाराम चौधरी, इंस्पेक्टर मनीष शर्मा आदि मौजूद थे।
No comments