संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब का 11वां निर्वाण दिवस 21 को
अजमेर। संत शिरोमणी स्वामी हिरदाराम साहेब का 11वां निर्वाण दिवस 21 दिसम्बर को श्री शांतानन्द उदासीन आश्रम पुष्करराज में श्रृद्धा और उल्लास से मनाया जायेगा।
ट्रस्ट सचिव कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि गुरूवार 21 दिसम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक हवन, कीर्तन, प्रवचन, रामधुनी और आरती से प्रोग्राम का समापन किया जायेगा, उसके बाद आम भंडार आयोजित किया गया है। जिसमें स्वामी जी से जुड़े श्रृद्धालु को भाग लेने की अपील की गई है।
ट्रस्ट सचिव कंवल प्रकाश किशनानी ने बताया कि गुरूवार 21 दिसम्बर को सुबह 10 से 12 बजे तक हवन, कीर्तन, प्रवचन, रामधुनी और आरती से प्रोग्राम का समापन किया जायेगा, उसके बाद आम भंडार आयोजित किया गया है। जिसमें स्वामी जी से जुड़े श्रृद्धालु को भाग लेने की अपील की गई है।
No comments