Breaking News

निहाल चंद गोयल होंगे राजस्थान के नए सीएस, कार्मिक विभाग ने किए आदेश जारी

Jaipur, Rajasthan, Chief Secretary, NC Goyal, Nihal Chand Goyal, Vasundhara Raje, DB Gupta, Ashok Jain, Jaipur News, Rajasthan News
जयपुर। राजस्थान में मुख्य सचिव की जिम्मेदारी वरिष्ठ आईएएस अधिकारी निहाल चंद गोयल को दे दी गई है। वर्तमान मुख्य सचिव अशोक जैन की जगह अब निहाल चंद गोयल उनका कार्यभार संभालेंगे। वर्तमान मुख्य सचिव अशोक जैन कल 31 दिसंबर को सेवानिवृत हो रहे हैं, ऐसे में उनकी जगह अब निहाल चंद को राजस्थान में ब्यूरोक्रेसी का नया मुखिया बनाया गया है, जिसके आदेश कार्मिक विभाग ने जारी कर दिए हैं।

गौरतलब है कि निहाल चंद गोयल को भी सेवानिवृत होने में अब चार महीने का समय बचा है। ऐसे में निहाल चंद गोयल भी करीब चार महीनों के लिए मुख्य सचिव की जिम्मेदारी संभालेंगे। ऐसे में सरकार के सामने दो विकल्प होंगे, जिसमें या तो गोयल किा कार्यकाल बढ़ाया जा सकता है या फिर नए अधिकारी का चयन किया जाएगा।



राज्य सरकार के कार्मिक विभाग की ओर से जारी आदेश में बताया गया है कि निहाल चंद गोयल राजस्थान सरकार के मुख्य सचिव के पद के कार्यों के साथ ही राजस्थान राज्य खान एवं खनिज निगम लिमिटेड, उदयपुर के अध्यक्ष पद का भी अतिरिक्त कार्यभार आगामी आदेशों तक संपादित करेंगे।

उल्लेखनीय है कि निहाल चंद गोयल वर्तमान 1982 बैच के सीनियर आईएएसा अधिकारी हैं, जो वर्तमान में अतिरिक्त मुख्य सचिव, वन एवं पर्यावरण विभाग, पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग एवं अतिरिक्त मुख्य सचिव, समन्वय - खान एवं पैट्रोलियम विभाग में कार्यरत हैं। राज्य सरकार की कई महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को लॉन्च करने में गोयल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इससे पूर्व वह जयपुर मेट्रो का प्रमुख रहे हैं।

No comments