अमरीकी प्रतिनिधि मंडल ने सराहे स्मार्ट सिटी के कार्य
अजमेर। जिला कलेक्टर एवं स्मार्ट सिटी के मुख्यकार्यकारी अधिकारी गौरव गोयल की अध्यक्षता में रविवार को जयपुर रोड़ स्थित स्मार्ट सिटी के कार्यालय में आयोजित बैठक में अमरीकी प्रतिनिधि मंडल ने स्मार्ट सिटी के तहत किए गए कार्याे की सराहना की।
जिला कलेक्टर ने यूनाईटेड स्टेट्स ट्रेड एण्ड डवलपमेंट एजेन्सी (यूएसटीडीए) के प्रतिनिधि मंडल से स्मार्ट सिटी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में हेनरी स्टेन्गस, हैथर लनिगन, मेहनाज अंसारी तथा डॉउग फॉवलर शामिल थे। नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत तथा नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने भी स्मार्ट सिटी के कार्यो की जानकारी प्रदान की।
प्रतिनिधि मण्डल ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि अजमेर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत अच्छा कार्य हो रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के द्वितीय चरण में शामिल शहरों में अजमेर का कार्य अच्छी स्थिति में है। लगभग 450 करोड़ के कार्य टेण्डर प्रक्रिया में है तथा लगभग 90 करोड़ के कार्य प्रगतिरत है।
बैठक में चर्चा के दौरान पूर्व सलाहकार फर्म के द्वारा समय पर कार्य नही करने की स्थिति में ब्लैक लिस्ट करने विषय पर यूएसटीडीए के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि इप्टिसा के स्थान पर अमेरीकन कम्पनी द्वारा निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। कम्पनी द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी लाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों का दल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस दल के कार्यशील होने से स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी आएगी।
प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में देखे स्मार्ट सिटी के कार्य
यूएसटीडीए के प्रतिनिधि मंडल ने सुभाष उद्यान, आनासागर पाथवे, पृथ्वीराज स्मारक तथा साईकिल शैयरिंग प्रोजेक्ट के कार्यों को देखा तथा उनकी सराहना की।
जिला कलेक्टर ने यूनाईटेड स्टेट्स ट्रेड एण्ड डवलपमेंट एजेन्सी (यूएसटीडीए) के प्रतिनिधि मंडल से स्मार्ट सिटी के संबंध में विस्तारपूर्वक चर्चा की। प्रतिनिधि मंडल में हेनरी स्टेन्गस, हैथर लनिगन, मेहनाज अंसारी तथा डॉउग फॉवलर शामिल थे। नगर निगम के महापौर धर्मेन्द्र गहलोत तथा नगर निगम के आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी हिमांशु गुप्ता ने भी स्मार्ट सिटी के कार्यो की जानकारी प्रदान की।
प्रतिनिधि मण्डल ने इस बात पर प्रसन्नता जताई कि अजमेर में स्मार्ट सिटी परियोजना के अन्तर्गत अच्छा कार्य हो रहा है। स्मार्ट सिटी परियोजना के द्वितीय चरण में शामिल शहरों में अजमेर का कार्य अच्छी स्थिति में है। लगभग 450 करोड़ के कार्य टेण्डर प्रक्रिया में है तथा लगभग 90 करोड़ के कार्य प्रगतिरत है।
बैठक में चर्चा के दौरान पूर्व सलाहकार फर्म के द्वारा समय पर कार्य नही करने की स्थिति में ब्लैक लिस्ट करने विषय पर यूएसटीडीए के प्रतिनिधि मण्डल ने कहा कि इप्टिसा के स्थान पर अमेरीकन कम्पनी द्वारा निशुल्क सेवाएं उपलब्ध करवायी जाएगी। कम्पनी द्वारा स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी लाने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों का दल निशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा। इस दल के कार्यशील होने से स्मार्ट सिटी के कार्यो में तेजी आएगी।
प्रतिनिधि मंडल ने क्षेत्र में देखे स्मार्ट सिटी के कार्य
यूएसटीडीए के प्रतिनिधि मंडल ने सुभाष उद्यान, आनासागर पाथवे, पृथ्वीराज स्मारक तथा साईकिल शैयरिंग प्रोजेक्ट के कार्यों को देखा तथा उनकी सराहना की।
No comments