पूज्य सिंधी पंचायत ने सीओ मीणा और दरगाह थाने का किया सम्मान
अजमेर। पुज्य सिंधी पंचायत अजमेर के तत्वाधान में शुक्रवार को दरगाह थाना परिसर में पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष भागचन्द दौलतानी और महासचिव रमेश लालवानी के नेतृत्व में वृत अधिकारी ओमप्रकाश मीणा थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह , महेन्द्रसिंह तथा दरगाह थाना स्टाॅफ का साफा और शाल पहनाकर माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभनंदन कर लाखन कोठड़ी के ब्लाइन्ड मर्डर केस को 24 घण्टे में हल कर अपराधियों को पकड़ने पर सम्मानित किया।
संयोजक दिलीप सामनानी और कमल लालवानी ने बताया किया कि घनश्याम केसवानी के परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में केस के आरोपियों को शीघ्र गिरफतार करना सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सीओ और थानाधिकारी ने सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी हम जिम्मेदारी को पूरा पालन करेंगे।
इस अवसर पर दौलत लौगानी, नानक गजवानी, ताराचन्द्र लालवानी, पुखराज, गिरीश लालवानी, वासुदेव, नरेश, शंकर हरीश बच्चानी तथा अन्य उपस्थित थे। सब ने अपनी समस्याओं के लिए भी विस्तार से विचार किया ।
संयोजक दिलीप सामनानी और कमल लालवानी ने बताया किया कि घनश्याम केसवानी के परिवार के सदस्यों की अनुपस्थिति में केस के आरोपियों को शीघ्र गिरफतार करना सराहनीय कदम है। इस अवसर पर सीओ और थानाधिकारी ने सभी का आभार जताया और कहा कि आगे भी हम जिम्मेदारी को पूरा पालन करेंगे।
इस अवसर पर दौलत लौगानी, नानक गजवानी, ताराचन्द्र लालवानी, पुखराज, गिरीश लालवानी, वासुदेव, नरेश, शंकर हरीश बच्चानी तथा अन्य उपस्थित थे। सब ने अपनी समस्याओं के लिए भी विस्तार से विचार किया ।
No comments