Breaking News

जिला प्रमुख नोगिया ने किया किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव का दौरा

अजमेर। जिला प्रमुख वंदना नोगिया एवं किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी ने मंगलवार को किशनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्यों से रूबरू होते हुए  अधिकारीयों को मौके पर ही ग्रामीणों की समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये है।
         
जिला प्रमुख वंदना नोगिया पंचायत समिति किशनगढ़ के ढाणी पुरोहितान, मालियों की बाड़ी, पाटन, ग्राम पेडीभाटा एवं नलु सहित एक दर्जन गांवों का दौरा कर ग्रामीणों की समस्याओं से रूबरू हुई। इस दौरान किशनगढ़ विधायक भागीरथ चौधरी ने मौके पर उपस्थित अधिकारीयों को समस्याओं को प्राथमिकता से निपटा कर राहत प्रदान के निर्देश दिये। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने पिछले चार वर्षा में राज्य सरकार द्वारा करवाये गए विकास कार्यो को एक उपलब्धि बताते हुए आगामी लोकसभा उपचुनाव में भाजपा को मतदान करने की अपील की।

इस दौरान एक दर्जन से अधिक विकास कार्यो का शिलान्यास एवं लोकापर्ण किया। जिला प्रमुख वंदना नोगिया ने रतनलाल पाटनी राजकीय महाविद्यालय किशनगढ़ में बास्केटबॉल प्रतियोगिता का उद्घाटन कर खिलाड़ियों का मनोबल भी बढ़ाया। गावों में जनसुनवाई के दौरान किशनगढ़ तहसीलदार, सिलोरा विकास अधिकारी सहित संबधित ग्राम पंचायतों के जनप्रतिनिधी भी उपस्थित रहे।

No comments