Breaking News

सावित्री वेद पीठ में अध्ययन करने वाले 100 ब्रह्मचारी विद्यार्थिओं को गर्म मौजे भेंट

अजमेर। मंगलवार को सारथी आपके साथ समाज सेवा संस्था अजमेर और अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन जिला युवा शाखा अजमेर द्वारा ब्रह्मा सावित्री वेद पीठ में अध्ययन करने वाले 100 ब्रह्मचारी विद्यार्थिओं को पैरों में पहनने के लिए गर्म मौजे भेंट किये गए और पूजा अर्चना कराई गयी। 

संस्था अध्यक्ष मनीष गोयल ने बताया की वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों द्वारा प्रातः काल ब्रह्म मुहूर्त में महामृत्युंजय महामंत्र की 1008 आहुतियों के साथ हवन किया गया, उसके पश्च्यात भगवान शिव का विधि विधान से मंत्रो द्वारा अभिषेक किया गया और दोपहर में वैदिक मंत्रोचार के साथ वेदों के अध्यायों का पाठ भी किया गया। 

इस कार्यक्रम में मनीष गोयल, कृष्णा गोयल, देवेंद्र गुप्ता, चांदकरण अग्रवाल, यतीश अग्रवाल, मुकेश  गर्ग, मनीष गढ़वाल, मयंक गुप्ता, के के शर्मा, रामबाबू वशिष्ठ आदि संस्था के सदस्य उपस्थित रहे।

No comments