झरनेश्वर मंदिर में हुआ भंडारा सैकड़ों ने लिया लाभ
अजमेर। मंगलवार को पूज्य झरनेश्वर महादेव मंदिर में झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल अजमेर के तत्वावधान में शिव भगवान की विशेष आराधना -पूजा व महाआरती की गई साथ ही आम भंडारे-लंगर का आयोजन भी किया गया।
पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि मंगलवार को शिव आराधना एवं महाआरती के साथ विशेष पूजन एवं आम भंडारे का आयोजन मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी नारी भाई देवानी की अध्यक्षता में झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दोपहर को आरती पूजन संपन्न करवाया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्वालुओ ने भाग लिया।आरती पूजन के पश्चात दोपहर में आम लंगर एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल की कमेटी के अध्यक्ष नारी भाई देवानी, उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी, हरू छत्तानी, दौलतराम खुशालानी, हरीश कुमार, बच्चू हरवानी, कुमार रामनानी, पंजू भाई देवानी, टेउंमल धर्मवानी, दिलीप रामचन्दानी, रमेश शिवनानी, रमेश लालवानी, नानक गजवानी, थांवरदास नवलानी, मास्टर ईश्वरदास, किशोर विधानी, काजल जेठवानी, झम्मू साजनानी सहित अन्य सेवाधारी दल के सदस्यों द्वारा भण्डारे एवं पूजा अर्चना में भविष्य में भी सबसे लाभ लेने की अपील की तथा अपना अपना सहयोग प्रदान किया।
पूज्य झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल के महासचिव रमेश लालवानी ने जानकारी प्रदान करते हुए बताया है कि मंगलवार को शिव आराधना एवं महाआरती के साथ विशेष पूजन एवं आम भंडारे का आयोजन मंडल के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी नारी भाई देवानी की अध्यक्षता में झरनेश्वर महादेव मंदिर परिसर में दोपहर को आरती पूजन संपन्न करवाया गया जिसमे सैकड़ों श्रद्वालुओ ने भाग लिया।आरती पूजन के पश्चात दोपहर में आम लंगर एवं भंडारे का आयोजन किया गया।
झरनेश्वर महादेव सिंधी मंडल की कमेटी के अध्यक्ष नारी भाई देवानी, उपाध्यक्ष शंकर छत्तानी, हरू छत्तानी, दौलतराम खुशालानी, हरीश कुमार, बच्चू हरवानी, कुमार रामनानी, पंजू भाई देवानी, टेउंमल धर्मवानी, दिलीप रामचन्दानी, रमेश शिवनानी, रमेश लालवानी, नानक गजवानी, थांवरदास नवलानी, मास्टर ईश्वरदास, किशोर विधानी, काजल जेठवानी, झम्मू साजनानी सहित अन्य सेवाधारी दल के सदस्यों द्वारा भण्डारे एवं पूजा अर्चना में भविष्य में भी सबसे लाभ लेने की अपील की तथा अपना अपना सहयोग प्रदान किया।
No comments