डाॅ. मधु माथुर ‘राष्ट्रीय लीड वूमन अवार्ड’ से सम्मानित
अजमेर। मित्तल हाॅस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर अजमेर की वरिष्ठ नेत्र रोग विशेषज्ञ डाॅ. मधु माथुर को नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवाओं के लिए राष्ट्रीय वूमन आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी ने ‘राष्ट्रीय लीड वूमन अवार्ड’ से सम्मानित किया है। डाॅ. मधु को यह अवार्ड राष्ट्रीय वूमन आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की अन्तरराष्ट्रीय अध्यक्ष डाॅ. सूजन ने जयपुर में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया।
राष्ट्रीय वूमन आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की द्वितीय सालाना काॅफ्रेस गत दिनों आमेर, जयुपर स्थित के.के. राॅयल होटल में आयोजित की गई थी। काॅफ्रेस में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के 350 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। डाॅ. मधु माथुर को अवार्ड स्वरूप स्मृति चिंह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि डाॅ. मधु माथुर विगत 44 सालों से नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही हैं। डाॅ मधु माथुर को हाल ही में राजस्थान आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की अध्यक्ष चुना गया हैं। वे अजमेर आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की अध्यक्ष भी रही हैं।
राष्ट्रीय वूमन आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की द्वितीय सालाना काॅफ्रेस गत दिनों आमेर, जयुपर स्थित के.के. राॅयल होटल में आयोजित की गई थी। काॅफ्रेस में राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय स्तर के 350 से अधिक नेत्र रोग विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। डाॅ. मधु माथुर को अवार्ड स्वरूप स्मृति चिंह और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। उल्लेखनीय है कि डाॅ. मधु माथुर विगत 44 सालों से नेत्र चिकित्सा क्षेत्र में सक्रिय योगदान दे रही हैं। डाॅ मधु माथुर को हाल ही में राजस्थान आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की अध्यक्ष चुना गया हैं। वे अजमेर आॅपथैल्मोलाॅजिकल सोसायटी की अध्यक्ष भी रही हैं।
No comments