मुख्यमंत्री ने दी सौगात, सात मार्गों पर रोडवेज ने चलायी नयी बसें
अजमेर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के अजमेर प्रवास के दौरान आयोजित जन संवाद कार्यक्रम में जिलेवासियों द्वारा कुछ मार्गों पर रोडवेज बस संचालन के लिए अभ्यावेदन दिए गए थे। जिसे मुख्यमंत्री ने स्वीकार कर जिले को नयी सौगात दी है।
जिला कलेक्टर गौरव गायेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सात नयी बसेें आरंभ की गई है। अजमेर से भटसूरी वाया पीसांगन सायं 5.30 बजे अजमेर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भटसूरी करेगी। अजमेर से मेड़ता वाया पीसागंन, गोविंदगढ़ अजमेर से प्रातः 11.15 बजे वापसी सेवा में प्रस्थान करेगी। अजमेर से साकरिया वाया केकड़ी प्रातः 9.50 बजे अजमेर से वापसी सेवा के रूप में प्रस्थान करेगी। अजमेर से लसाड़िया वाया केकड़ी दोपहर 1.45 बजे अजमेर में प्रस्थान कर लसाड़िया में रात्रि विश्राम करेगी। केकड़ी से टांकावास बस सायं 5.15 बजे रवाना होकर टांकावास में रात्रि विश्राम करेगी। अजमेर से जूनिया वाया अरांई, सरवाड़ अजमेर से प्रातः 6.30 बजे प्रस्थान करेगी। अजमेर से लीडी होेते हुए लामाना की बस सायं 5.50 बजे अजमेर से प्रस्थान कर रात्रि लामाना में रूकेगी।
जिला कलेक्टर गौरव गायेल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सात नयी बसेें आरंभ की गई है। अजमेर से भटसूरी वाया पीसांगन सायं 5.30 बजे अजमेर से प्रस्थान कर रात्रि विश्राम भटसूरी करेगी। अजमेर से मेड़ता वाया पीसागंन, गोविंदगढ़ अजमेर से प्रातः 11.15 बजे वापसी सेवा में प्रस्थान करेगी। अजमेर से साकरिया वाया केकड़ी प्रातः 9.50 बजे अजमेर से वापसी सेवा के रूप में प्रस्थान करेगी। अजमेर से लसाड़िया वाया केकड़ी दोपहर 1.45 बजे अजमेर में प्रस्थान कर लसाड़िया में रात्रि विश्राम करेगी। केकड़ी से टांकावास बस सायं 5.15 बजे रवाना होकर टांकावास में रात्रि विश्राम करेगी। अजमेर से जूनिया वाया अरांई, सरवाड़ अजमेर से प्रातः 6.30 बजे प्रस्थान करेगी। अजमेर से लीडी होेते हुए लामाना की बस सायं 5.50 बजे अजमेर से प्रस्थान कर रात्रि लामाना में रूकेगी।
No comments