Breaking News

खादी मेला 2 से 11 तक

अजमेर। वैशाली नगर स्थित अरबन हाट में खादी मेले का शुभारंभ मंगलवार 2 जनवरी से होगा।
   
संभाग खादी अधिकारी मूलसिंह रावत ने बताया कि राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड, जिला उद्योग केन्द्र द्वारा दस दिवसीय खादी मेला 2017-18 अरबन हाट, वैशाली नगर में मंगलवार 02 जनवरी से 11 जनवरी तक आयोजित किया जाएगा। इस मेले का उद्घाटन जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक सी.बी.नवल द्वारा किया जाएगा। इस मेले में लगभग 50 स्टालें अपने उत्पादों का प्रदर्शन एवं बिक्री करेगी। खादी संस्थाओं की स्टालों पर ऊनी, सूती, रेशमी और पोली खादी के विभिन्न प्रकार के उत्पादों पर राज्य सरकार द्वारा दी जा रही विशष छूट भी मेले के दौरान दी जाएगी। साथ ही मेले में ग्राहकों को सैकड़ों प्रकार के दैनिक उत्पाद जिसमें हर्बल प्रोडक्ट, आचार, पापड़ बड़ी, अगरबती, आयुर्वेदिक औषधियां, नमकीन, लेदर गुडस, मिटी के खिलौने एवं सजावटी सामान आदि उपलब्ध रहेंगे। खान पान हेतु फुड जोन भी स्थापित किया गया है।
   
उन्होंने बताया कि खादी मेले का मुख्य उद्देश्य औद्योगिक इकाईयों द्वारा किए जा रहे उत्पाद सीधे उपभोक्ताओं तक उचित मूल्य पर उपलब्ध कराना है। शहर के उपभोक्ताओं को एक ही छत के नीचे सैकड़ों प्रकार के उत्पादों का प्रदर्शन एवं खरीद का सुनहरा अवसर मिलेगा।

No comments