Breaking News

मुख्यमंत्री की हास्य कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर संवेदना

जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने सुप्रसिद्ध हास्य एवं व्यंग्य कवि सुरेंद्र दुबे के निधन पर शोक व्यक्त किया है। राजे ने अपने संवेदना संदेश में कहा की दुबे ने अजमेर जिले के एक छोटे से गाँव से निकलकर अपनी विशिष्ट पहचान बनाई। उन्होंने अपनी हास्य एवं व्यंग्य रचनाओं से लोगों के चहरों पर मुस्कान बिखेरी। दबे के निधन से साहित्य जगत को अपूरणीय क्षति हुई है।

मुख्यमंत्री ने ईश्वर से दिवंगत की आत्मा की शांति तथा शोक संतप्त परिजनों को यह आघात सहन करने की प्रार्थना की है।

No comments