साध्वी संत माता ज्ञान ज्योति के 88वें जनमोत्सव पर सत्संग प्रवचन
अजमेर। किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में साध्वी संत माता गीता ज्योति ने वेदान्त पर आधारित अपने सत्संग प्रवचनों के दौरान देहली गेट के बाहर किशन गुरनानी मौहल्ला स्थित माता ज्ञान ज्योति उदासीन आश्रम में माता ज्ञान ज्योति के 88वें जन्मोत्सव के अवसर पर आयोजित सत्संग प्रवचनो के दौरान कहा कि माता ज्ञान ज्योति ने आजीवन सादगी से जीवन यापन किया और उनके संपर्क में आने वालो को हमेशा से ही वेदान्त पर अधारित ज्ञान की गंगा से लाभ पहुंचाया।
आश्रम के उपाध्यक्ष्ज्ञ एवं प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि आश्रम में वेदान्त पर आधारित एवं श्रीमद भागवद्व -गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन हुए। इस अवसर पर आश्रम की ब्रम्हलीन संत माता ज्ञान ज्योति का जनमोत्व भी मनाया गया। कार्यक्रम में श्रद्वालुओ और भक्तो द्वारा गुरू की महिमा में विचार एवं गुरू की महिमा में गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।
आश्रम के उपाध्यक्ष्ज्ञ एवं प्रवक्ता रमेश लालवानी ने बताया कि आश्रम में वेदान्त पर आधारित एवं श्रीमद भागवद्व -गीता पर आधारित सत्संग प्रवचन हुए। इस अवसर पर आश्रम की ब्रम्हलीन संत माता ज्ञान ज्योति का जनमोत्व भी मनाया गया। कार्यक्रम में श्रद्वालुओ और भक्तो द्वारा गुरू की महिमा में विचार एवं गुरू की महिमा में गीत एवं भजन प्रस्तुत किये गये आरती एवं प्रसाद वितरण के पश्चात एक दिवसीय कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments