Breaking News

प्राचीन सिंधी मंदिर में माता और शिव मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा

अजमेर। पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के पदाधिकारियों एवं व्यापारिक ऐसोसिएशन गंज के पदाधिकारियों द्वारा गंज थाने के पिछवाड़े स्थित प्राचीन सिंधी मंदिर में दुर्गा माता एवं शिवजी भोलेेनाथ की मूर्तियो की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन किया गया।इस अवसर पर हवन यज्ञ विशेष पूजा अर्चना एवं महाआरती का आयोजन भी किया गया।

इस अवसर पर महाआरती के अवसर पर मंदिर की विशेष सजावट की गई तथा महाआरती के पश्चात आम भंडारे के प्रसाद का वितरण किया गया। कार्यक्रम संयोजक अमित भागचन्दानी ने सपरिवार जोड़े से पूजा अर्चना की एवं महाआरती की।

पूज्य सिंधी पंचायत अजमेर के उपाध्यक्ष भगवानदास भागचन्दानी, महासचिव रमेश लालवानी, काजल जेठवानी, कार्यकारी अध्यक्ष नानक गजवानी, मुनीम चन्द टेकचन्दानी, टीकमदास रूपानी, पुखराज जंगम, गोविन्द लालवानी, रामचन्द तोलानी, पीताम्बर भागचन्दानी, प्रीतम सबनानी, रेणु भागचन्दानी तथा अन्य ने हवन महाआरती एवं प्राण प्रतिष्ठा में पूजा की। इस अवसर पर पल्लव कार्यक्रम एवं हलवे पूड़ी के प्रसाद का वितरण कर कार्यक्रम संपन्न करवाया गया।

No comments