विश्व शांति के लिए आर्य समाज नला बाजार में हवन यज्ञ का हुआ आयोजन
अजमेर । आर्य समाज संस्था नला बाजार मूंदड़ी मौहल्ला अजमेर एवं भगवानीदेवी प्रभुदास दयाराम वीरवानी ट्रस्ट के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित सत्संग प्रवचनो एवं हवन यज्ञ के दौरान प्रधाना चन्द्रा देवनानी ने भजन सुनाया तेरे दर को छोडकर किस दर जाउं में सुनता मेरी कौन है किसे सुनाउं में सुनाया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के आर्य मंडल की उपाध्यक्ष काजल जेठवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्य समाज की पद्वति से हवन यज्ञ करके विश्व कल्याण की भावना जाग्रत होती है साथ हीं इससे सामाजिक एवं भैतिक संतोष मिलता है। संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने हवन यज्ञ संपन्न करवाया और कहा कि सच्चे भावना से आराधना करते हुए याद करने से परमात्मा हमारे सारे भार को अपने उपर उठा लेते है।
थांवरदास टोरानी ने प्रभु आराधना के भजन तेरे दर को छोडकर किस दर जाउं मैं सुनता मेरी कौन है किसे सुनाउं मैं सुनाया। प्रीति मोटवानी ने भजन पूज्यनीय प्रभु हमारे भाव उज्जवल कीजियेएसुखी बसे संसार सब दुखिया रहे न कोय यह अभिलाषा हम सबकी मेरे भगवन पूरी होये सुनाया।इस अवसर पर आयोजित सत्संग प्रवचन एवं हवन यज्ञ में प्रधाना चन्द्रा देवनानी, ज्योति तोलानी कोषाध्यक्ष निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, महेश हून्दलानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, महेन्द्र सिंह चौहान, दीप्ति वर्मा, प्रीती शर्मा सहित अन्य आर्यजन एवं पदाधिकारीयों ने हवन यज्ञ में भाग लिया।शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के आर्य मंडल की उपाध्यक्ष काजल जेठवानी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आर्य समाज की पद्वति से हवन यज्ञ करके विश्व कल्याण की भावना जाग्रत होती है साथ हीं इससे सामाजिक एवं भैतिक संतोष मिलता है। संयुक्त मंत्री रमेश लालवानी ने हवन यज्ञ संपन्न करवाया और कहा कि सच्चे भावना से आराधना करते हुए याद करने से परमात्मा हमारे सारे भार को अपने उपर उठा लेते है।
थांवरदास टोरानी ने प्रभु आराधना के भजन तेरे दर को छोडकर किस दर जाउं मैं सुनता मेरी कौन है किसे सुनाउं मैं सुनाया। प्रीति मोटवानी ने भजन पूज्यनीय प्रभु हमारे भाव उज्जवल कीजियेएसुखी बसे संसार सब दुखिया रहे न कोय यह अभिलाषा हम सबकी मेरे भगवन पूरी होये सुनाया।इस अवसर पर आयोजित सत्संग प्रवचन एवं हवन यज्ञ में प्रधाना चन्द्रा देवनानी, ज्योति तोलानी कोषाध्यक्ष निर्मला हून्दलानी, रमेश लालवानी, महेश हून्दलानी, लक्ष्मणदास वाधवानी, महेन्द्र सिंह चौहान, दीप्ति वर्मा, प्रीती शर्मा सहित अन्य आर्यजन एवं पदाधिकारीयों ने हवन यज्ञ में भाग लिया।शान्ति पाठ के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।
No comments