Breaking News

अजमेर लोकसभा उपचुनाव : भाजपा का बहिष्कार करेगा ब्राह्मण समाज

Ajmer, rajasthan, education minister, vasudev devani, अजमेर, राजस्थान, शिक्षा मंत्री, वासुदेव देवनानी, अजमेर राजस्थान, ajmer news, rajasthan news
अजमेर। शिक्षा राज्यमंत्री वासुदेव देवनानी द्वारा ब्राह्मण समाज के बारे में विगत वर्ष अपशब्द कहे जाने के विरोध में आज निर्णय लिया गया कि अजमेर लोकसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी का बहिष्कार किया जाएगा।

यह बात आज राजस्थान ब्राह्मण महासभा के अजमेर अध्यक्ष पंडित सुदामा शर्मा ने इंडोर स्टेडियम में प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही। उन्होंने कहा कि देवनानी ने ब्राह्मण समाज को अपमानित करने के बाद भी आज तक समाज से माफी नहीं मांगी गई, जिससे समाज को और ज्यादा अपमानित करने का कार्य किया है।

इस विरोध के स्वर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों व भाजपा के आला नेताओं तक भी पहुंचाए गए। किंतु आज तक न माफी मांगी गई और न ही विश्वास में लिया गया, जिससे ब्राह्मण समाज में भारी रोष व्याप्त हुआ है और इसी को लेकर आज निर्णय लेने पर मजबूर होना पड़ा है कि अजमेर में 29 जनवरी को होने वाले लोकसभा उपचुनाव में भाजपा का भारी विरोध किया जाएगा। 29 जनवरी को सभी ब्राह्मण समाज बंधुओं द्वारा उनके खिलाफ मतदान किया जाएगा।

इस अवसर पर राजस्थान ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, लोकेश भिंडा, योगेंद्र ओझा, अनुपम शर्मा, जय श्री शर्मा सर्व ब्राह्मण समाज सेवी के अध्यक्ष बलराम शर्मा रवि शर्मा दीनदयाल शर्मा दयानंद शर्मा संजय तिवारी व अजमेर विप्र प्रोहित संस्थान से विष्णु शर्मा, पारीक सुधार समिति सेम प्रकाश पारीक, तरुण सिखवाल, बीरबल आदि समाज बंधुओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई।

No comments