आमजन के सहयोग से ही अजमेर बनेगा स्वच्छता में अग्रणी : किशोर कुमार
अजमेर । वैशाली नगर स्थित शहीद भगतसिंह उद्यान में आमजन को स्वच्छता एप के बारे में जानकारी दी गई । उद्यान विकास समिति के अध्यक्ष राजेन्द्र गांधी ने बताया कि स्वायत शासन और नगर निकाय के अतिरिक्त निदेशक किशोर कुमार ने गार्डन में घूमने आने वाले, योग क्लब के सदस्यों, आसपास के रहवासियों सहित आमजन को मोबाइल में स्वच्छता ऐप डाउनलोड कराया एवं बताया कि इसके जरिये हम क्षेत्र और शहर में कही भी गंदगी की फोटो लेकर अपलोड कर सकते है। निगम की ओर से शिकायत का निवारण किया जाएगा। इससे शहर साफ सुथरा रहेगा लोगो मे स्वच्छता के प्रति जागरूकता आएगी। अजमेर को स्वच्छ सर्वेक्षण 2018 में नंबर एक बना सकते है। इसके लिए आमजन के सफाई के प्रति योगदान जरूरी है।
लॉयनेस क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि सफाई एवम स्वच्छता की शुरुआत हमे अपने घर से, गली मोहल्ले, कॉलोनी से करे तो शहर स्वतः ही साफ सुथरा रहेगा । हम इस को अपनी प्राथमिकता में रखे तो स्वस्थता भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मनोज वृंदानी, महेश, दीपक, सावित्री, किशन लखवानी, दीक्षा, कोमल, वरुण बागची सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे । अंत मे समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
लॉयनेस क्लब की प्रांतीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी ने कहा कि सफाई एवम स्वच्छता की शुरुआत हमे अपने घर से, गली मोहल्ले, कॉलोनी से करे तो शहर स्वतः ही साफ सुथरा रहेगा । हम इस को अपनी प्राथमिकता में रखे तो स्वस्थता भी रहेगी। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनो को स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई।
इस अवसर पर मनोज वृंदानी, महेश, दीपक, सावित्री, किशन लखवानी, दीक्षा, कोमल, वरुण बागची सहित अनेक लोग उपस्तिथ थे । अंत मे समिति के अध्यक्ष राजेंद्र गांधी ने सभी का आभार व्यक्त किया ।
No comments