अजयमेरु प्रेस क्लब की कार्यकारिणी गठित
अजमेर। गांधी भवन स्थित अजयमेरु प्रेस क्लब के नव निर्वाचित अध्यक्ष प्रतापसिंह सनकत ने मंगलवार को कार्यकारिणी घोषित की है। इससे पूर्व क्लब के निवर्तमान अध्यक्ष डॉ. रमेश अग्रवाल ने सनकत को पदभार ग्रहण करवाया। उन्होंने कार्यकारिणी के सभी सदस्यों का माला पहनाकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब के सदस्य मौजूद थे। डिप्टी सीएम एंड एचओ डॉ. लाल थदानी ने भी कार्यकारिणी का अभिनन्दन किया।
कार्यकारिणी इस प्रकार है...
उपाध्यक्ष : हरीश वरियानी, विक्रमसिंह बेदी,
महासचिव : विनीत लोहिया,
सचिव : अकलेश जैन,
कोषाध्यक्ष : सत्यनारायण झाला
कार्यकारिणी सदस्य : रतनलाल बाकोलिया, सरवर सिद्दीकी, जीएस विर्दी, मुकेश परिहार, नरेश राघानी, अनिल दुबे, बलदेव चौधरी, सुमन शर्मा, धर्मेंद्र प्रजापति, मुबारक खान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
कार्यकारिणी इस प्रकार है...
उपाध्यक्ष : हरीश वरियानी, विक्रमसिंह बेदी,
महासचिव : विनीत लोहिया,
सचिव : अकलेश जैन,
कोषाध्यक्ष : सत्यनारायण झाला
कार्यकारिणी सदस्य : रतनलाल बाकोलिया, सरवर सिद्दीकी, जीएस विर्दी, मुकेश परिहार, नरेश राघानी, अनिल दुबे, बलदेव चौधरी, सुमन शर्मा, धर्मेंद्र प्रजापति, मुबारक खान को कार्यकारिणी सदस्य बनाया गया है।
No comments