Breaking News

परिवार को ढांढस बंधाने श्रीपाल शक्तावत के आवास पर पहुंची सीएम राजे

Jaipur, rajasthan, shrilal shaktawat, cm raje, vasundhara raje, etv rajasthan head, jaipur news, rajasthan news
जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया शुक्रवार को ईटीवी राजस्थान के स्टेट हेड श्रीपाल शक्तावत के जयपुर स्थित निवास स्थान पर पहुंची और उनके बड़े भाई स्वर्गीय यशेन्द्रपाल सिंह के निधन पर संवेदना व्यक्त की। शक्तावत परिवार के लोगों को सांत्वना देते हुए सीएम राजे ने स्वर्गीय यशेन्द्रपाल सिंह के समाज व क्षेत्र के लिए की गई सेवाओं की सराहना की।

उल्लेखनीय है कि श्रीपाल शक्तावत के बड़े भाई यशेन्द्रपाल सिंह का पिछले दिनों असामयिक निधन हो गया था। वह जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती थे, जहां उनकी तबियत ज्यादा बिगड़ने के बाद उनका निधन हो गया था। उस समय सीएम जयपुर में नहीं होने से शक्तावत के निवास पर नहीं पहुंच सकी थी।

बता दें कि स्वर्गीय यशेन्द्रपाल सिंह शक्तावत सरकारी सेवा से सेवानिवृत्त होने के बाद से ही समाजसेवा के कार्य मे सक्रिय रहते थे। उनके पैतृक गांव पिपलाज में रहने वाले लोगों से उनका हमेशा जुड़ाव रहा और हर पल हर स्थिति में उनके कार्यों में उनके मददगार बनकर उनके कार्य पूरा करने में सेवाभाव से लगे रहते थे।

No comments