Breaking News

लोकसभा उपचुनाव : अनुमति के लिए एकल खिड़की स्थापित

अजमेर। अजमेर लोकसभा उपचुनाव के दौरान राजनैतिक दलों एवं उम्मीदवारों की जनसभा, रैली, लाउडस्पीकर, वाहन उपयोग, गैर वाणिज्यक एयरपोर्ट तथा हैलिपेड की अनुमति के लिए एकल खिड़की स्थापित की गई है।
   
जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने बताया कि इस एकल खिड़की के माध्यम से अनुमति के लिए सहायक रिटर्निंग ऑफिसर अतिरिक्त कलेक्टर प्रथम कैलाशचंद्र शर्मा को अधिकृत किया गया है। इसके लिए कमेटी का गठन भी किया गया। इस कमेटी में उप निदेशक स्थानीय निकाय विभाग, पुलिस अधीक्षक द्वारा नामित उप अधीक्षक, नगर निगम द्वारा नामित अधिकारी, अधीक्षण अभियंता अवीवीएनएल, मुख्य अग्निशमन अधिकारी एवं जिला परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि शामिल होंगे।
   
उन्होंने बताया कि इसी प्रकार विधानसभा स्तर पर भी एकल खिड़की कार्यशील रहेगी। इसमें संबंधित विधानसभा क्षेत्र के सहायक रिटर्निंग अधिकारी, उप पुलिस अधीक्षक, जिला परिवहन अधिकारी के प्रतिनिधि, स्थानीय नगरीय निकाय एवं विकास अधिकारी को सम्मिलित किया गया है।

No comments