Breaking News

नुक्कड़ नाटक के माध्यम से दिया स्वच्छता का संदेश

अजमेर। अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त ख्वाजा गरीब नवाज की नगरी में अजमेर को स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आयोजित स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 में प्रथम स्थान दिलाने के लिए अजमेर शहर भर में एक अभियान जारी है इसके अंतर्गत शहर भर में नुक्कड़ नाटकों का आयोजन कर लोगों को साफ सफाई के प्रति जागृत किया जा रहा है खुले में शौच ना करना प्लास्टिक पॉलिथीन का प्रयोग ना करना  अतिक्रमण ना करना  नालियों में कचरा ना डालना कई ऐसे हास्य संवादों के माध्यम से  जनता को जागरूक किया दरगाह बाजार में शेरो शायरी के माध्यम से दर्शकों को  हंसा हंसा कर लोटपोट किया इसी कड़ी में सोमवार को ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के सामने स्थित धान मंडी क्षेत्र में नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया कार्यक्रम संयोजक गोपाल बंजारा के निर्देशन में महेश वैष्णव वरिष्ठ रंगकर्मी गोपाल बंजारा महेश वैष्णव सहायक रंगकर्मी गोपालकृष्ण शर्मा प्रिया दुनिया मुकेश सबलानिया राजेश भाट सहयोग रंगकर्मी किरण शर्मा कोमल वासवानी राजेश  पवार  अंय कई कलाकार  ने नुक्कड़ नाटक के जरिए लोगों को साफ सफाई के प्रति जागरुक किया गया नाटक में हास्य और व्यंग्य के जरिए स्वच्छता गीत सुनाया गया और लोगों में अजमेर शहर को स्वच्छ और सुंदर रखने की सीख दी गई स्वच्छता अभियान हमें सफल बनाना है गीत पर कलाकारों ने नृत्य करते हुए घर घर शौचालय बनाने घर का कचरा एकत्र कर नगर निगम की ओर से आने वाले ऑटो टिपर में डालने खुले में शौच नहीं जाने सहित स्वच्छता की अन्य बातों का उल्लेख किया।

इस अवसर पर पृथ्वीराज मंडल के बंटी साहू ने कहा कि स्वच्छता को अपनाना है अजमेर शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाना है भंवर लाल साहू टेंपो यूनियन के अध्यक्ष ने बताया स्वच्छता अपना धर्म है व्यापारिक महासंघ के कारा सागर ने कहा यह मिशन देश का सबसे बड़ा मिशन है इस में आमजन की भागीदारी महत्वपूर्ण है और इसे हम सब को अपनाना चाहिए देश की जनता इसमें सहयोग करेगी तो देश और विदेश सबसे पर्यटक बढ़ेगा देश आकर्षण का केंद्र बनेगा और अल्पसंख्यक मोर्चा के पदाधिकारी भी उपस्थित थे इब्राहिम फक्र धान मंडी व्यापारी संघ के व्यापारी  दिल्ली गेट व्यापारी संघ टेंपो स्टैंड एसोसिएशन अंय कई सैकड़ों की तादाद में जायरीन पर्यटक बाहर से पधारे उपस्थित थे  वही  स्थानीय लोगों ने कार्यक्रम का आनंद लिया स्वछता की शपथ ली

No comments