लाखों की लीज मांग के विरोध में बुधवार को बंद रहेगी कचहरी रोड की दुकाने
अजमेर। श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के अध्यक्ष मोहन लाल शर्मा की अध्यक्षता में गंज स्थित कार्यालय में निर्णय लिया गया कि नगर निगम एवं एडीए के 800 किरायदारों को लाखों रुपये की लीज मनी के डिमांड देकर दबाव से उस राशि को जमा करवाने से परेशान कचहरी रोड के व्यापारी बुधवार 10 जनवरी को अपने प्रतिष्ठान बंद रखेगे।
इस संबंध में कचहरी रोड के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा, सचिव किशोर टेकवानी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जादव, पुरुषोतम टहिल्यानी, गोविन्द लालवानी, गुरमुख दास जादवानी, अरुण माथुर, कमल अभिचन्दानी, भागचन्द दौलतानी, मानमल गोयल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहित श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियोें ने कचहरी रोड बंद का समर्थन कर नगर निगम की कार्यवाही के विरोध कर निर्णय किया।
इस संबंध में कचहरी रोड के अध्यक्ष सरदार नरेन्द्र सिंह छाबड़ा, सचिव किशोर टेकवानी, उपाध्यक्ष देवेन्द्र सिंह जादव, पुरुषोतम टहिल्यानी, गोविन्द लालवानी, गुरमुख दास जादवानी, अरुण माथुर, कमल अभिचन्दानी, भागचन्द दौलतानी, मानमल गोयल, राजेन्द्र सिंह निर्वाण सहित श्री अजमेर व्यापारिक महासंध के पदाधिकारियोें ने कचहरी रोड बंद का समर्थन कर नगर निगम की कार्यवाही के विरोध कर निर्णय किया।
No comments