Breaking News

लायंस की स्वर्ण चतुभुर्ज राष्ट्रीय सदभावना यात्रा का हुआ भव्य स्वागत

अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 द्वारा आयोजित स्वर्ण चतुभुर्ज राष्ट्रीय सदभावना यात्रा अजमेर शहर में प्रवेश करने पर लॉयनेस क्लब की प्रान्तीय अध्यक्ष लायन आभा गांधी के नेतृत्व मे घुघरा घाटी पर स्वागत किया । प्रान्तपाल लायन सतीश बंसल ने बताया कि एकता व अखंडता, स्वच्छ भारत ग्रीन इंडिया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ एवम मधुमेह मुक्त भारत के उद्देश्य ओर जागरूकता को लेकर 15 दिसम्बर को उदयपुर से निकली इस रैली ने पूरे भारत मे करीब 7000 किलोमीटर से भी ज्यादा की दूरी  पूरी कर अजमेर में पहुची । इसमें राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, गोआ, कर्नाटक, आंध्रप्रदेश , छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, बिहार, झारखंड,उड़ीसा, उत्तरप्रदेश राज्यो की यात्रा शामिल है ।

संभागीय अध्यक्ष शशिकान्त वर्मा ने बताया कि 16 सदस्यों की इस रैली का नेतृत्व क्षेत्रीय अध्यक्ष के जी मूंदड़ा ने किया , जिनमें 6 महिलाये 10 पुरुष शामिल है ।  रैली बस स्टैंड, कचहरी रोड, गांधी चौराहा, पृथ्वीराज मार्ग,महावीर सर्किल, बजरंगगढ़, आनासागर चौपाटी, वैशाली नगर होते हुए मानसरोवर कॉलोनी स्थित लायंस भवन में समाप्त हुई। रैली में बेनर लगे सजे हुए 40 चौपहिया वाहन शामिल थे। लायंस भवन में आयोजित एक समारोह में यात्रा में शामिल लायन व लॉयनेस का सम्मान किया गया।  सदभावना यात्रा में शामिल सदस्यों ने अपने अनुभव सुनाए। लायंस क्लब उदयपुर लेकसिटी के अध्यक्ष ने कहा कि नए नए लोगो से मिलने का अवसर मिला इससे फेलोशिप को बढ़ावा मिलता है ।

लॉयनेस आशा मेहता ने कहा कि सदभावना यात्रा में हमे एक ही देश की विभिन्न संस्कृति,भाषा और लोगो से मिलने का अवसर मिला । जो एक अच्छा अनुभव था । रैली को यादगार स्वरूप क्लब अध्क्षयो को कीर्ति स्तम्भ की प्रतिरूप भेंट की गई । लायन आभा गांधी ने प्रान्तीय पिन प्रदान की । 

इस अवसर पर लायंस क्लब अजमेर अध्यक्ष आर पी शर्मा, आस्था अध्यक्ष अतुल विजयवर्गीय, वेस्ट के अध्यक्ष प्रवीण गुप्ता, पुरषोत्तम असुदानी एम के रॉय, अर्जनदास टेवानी, हंसराज अग्रवाल, अशोक टांक, संदीप गोयल, महेंद्र जैन मित्तल, राजेन्द्र गांधी, रमेश तापड़िया, अमरनाथ गुप्ता, लॉयनेस अध्यक्ष सीमा शर्मा, नयनासिंह, मधुसिंह सहित अनेक लायन साथी उपस्तिथ थे । मंच संचालन अनिल उदासीन ने किया । अंत मे क्षेत्रीय अध्यक्ष संजय शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया ।

No comments