Breaking News

चुनाव कार्य में लापरवाही पर शिक्षक निलम्बित

अजमेर। सहायक रिर्टनिंग अधिकारी एवं अतिरिक्त जिला कलेक्टर शहर अरविन्द कुमार सैंगवा ने चुनाव कार्य में लापरवाही एवं सेक्टर अधिकारी से अभद्रता करने पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पहाड़गंज अजमेर में कार्यरत शिक्षक बृजेश कुमार पाण्डे को निलम्बित कर दिया है। निलम्बन काल में अध्यापक का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय अजमेर रहेगा।
         
 सहायक रिर्टनिंग अधिकारी सैंगवा ने बताया की अध्यापक बृजेश कुमार पाण्डे को अजमेर उत्तर विधानसभा क्षेत्रा के मतदान केन्द्र भाग 100, टांक शिक्षा निकेतन पुलिस लाईन अजमेर में मतदाता सूची एवं लोकसभा उप  चुनाव कार्य हेतु लगाया था। सेक्टर अधिकारी द्वारा अध्यापक को   3 एवं 4 जनवरी को बूथ के भौतिक सत्यापन एवं क्षेत्र के निरीक्षण के लिए बुलाया गया, लेकिन वह उपस्थित नही हुआ। शिक्षक ने आज कलेक्ट्रेट परिसर में सैक्टर अधिकारी से अभद्र भाषा का उपयोग कर चुनाव कार्य में बाधा पहुंचायी। शिक्षक पाण्डे को तुरन्त प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है। निलम्बन काल में अध्यापक का मुख्यालय उपखण्ड अधिकारी कार्यालय अजमेर रहेगा।

No comments