Breaking News

प्रभारी अधिकारी अपने जिम्मे का काम समयबद्धता से करें : जिला निर्वाचन अधिकारी

अजमेर। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने निर्वाचन से जुड़े विभिन्न प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारियों को निर्देश दिए है कि वे अपने-अपने जिम्मे का कार्य समयबद्धता के साथ पूर्ण करें।

जिला निर्वाचन अधिकारी सोमवार सायं कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित प्रभारी अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सभी प्रभारी अधिकारी पूर्ण सतर्कता से कार्य करें। उन्होंने मतदान एवं मतदान दलों के गठन, स्वीप गतिविधियों, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था, आचार संहिता, विडीयोग्राफी, प्रशिक्षण कार्य, लेखा संबंधी कार्य, पर्यवेक्षक एवं मीडिया प्रकोष्ठ से संबंधित कार्यों की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा सहित समस्त प्रकोष्ठों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित थे।

 
.

No comments