Breaking News

जिलेभर में दीपदान से स्वीप गतिविधियों का आगाज

अजमेर। जिला कलेक्टर गौरव गोयल ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। हमारे युवा और मतदान हमारी सबसे बड़ी ताकत है। सभी जिम्मेदार नागरिक लोकतंत्र के इस महापर्व में वोट डालकर अपनी भागीदारी निभाएं।

अजमेर संसदीय उपचुनाव में मतदाताओं को अधिकतम मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए स्वीप गतिविधियां आज जिलेभर में दीपदान के साथ शुरू कर दी गई। आगामी 29 जनवरी को मतदान के दिन तक रोजाना विभिन्न क्षेत्रों में आमजन को जागरूक करने संबंधी गतिविधियां चलती रहेंगी।

स्वीप का जिला स्तरीय कार्यक्रम आज शाम बजरंगगढ़ चौराहे पर दीपदान के साथ प्रारंभ हुआ। जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल सहित जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारियों एवं आमजन ने दीपदान कर अधिक से अधिक मतदान का संकल्प लिया। इस अवसर पर सैल्फी विद एपिक प्रतियोगिता का भी शुभारंभ हुआ।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी गौरव गोयल ने कहा कि लोकतंत्र में मतदान सबसे बड़ी शक्ति है। अजमेर संसदीय क्षेत्र का प्रत्येक मतदाता आगामी 29 जनवरी को मतदान कर महापर्व में अपनी भागीदारी निभाएं। इस अवसर पर नगर निगम के सीईओ हिमांशु गुप्ता, जिला परिषद के सीईओ अरूण गर्ग, नगर निगम की उपायुक्त ज्योति ककवानी सहित अधिकारी, युवा एवं आमजन उपस्थित थे।

स्वीप के प्रभारी अधिकारी अरूण गर्ग एवं सहायक प्रभारी अधिकारी ज्योति ककवानी ने मतदान दिवस तक आयोजित की जाने वाली स्वीप गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि मतदान दिवस के पूर्व तक पूरे जिले के कॉलेजों में नुक्कड़ नाटक, प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता एवं मतदान शपथ का आयोजन किया जाएगा। इसी तरह 10 जनवरी को सूचना केन्द्र में व्यापारियों के साथ चुनाव जागरूकता बैठक, 13 जनवरी को माण्डना क्रिएशन, 15 से 21 जनवरी तक ईवीएम एवं वीवीपेट का प्रचार-प्रसार, 18 जनवरी को पुष्कर में कैमल वॉक, 22 जनवरी को शहरवासियों द्वारा मतदान शपथ व राष्ट्रगान, 25 जनवरी को आनासागर झील के चारो ओर मानव श्रृंखला बनाकर अधिक से अधिक मतदान का आह्वान किया जाएगा।

प्रोप के माध्यम से होगा ईवीएम एवं वीवीपेट का डेमो

जिले में विभिन्न स्थानों पर नागरिकों को ईवीएम तथा वीवीपेट मशीन का डेमो के माध्यम से जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रोप एवं कैनोपी का उपयोग लिया जाएगा। प्रोप के साथ सैल्फी लेने का भी सुअवसर प्राप्त होगा।

No comments