Breaking News

JLF के अंतिम दिन Jaipur Literature Festival में पहुंची सीएम राजे

cm raje, vasundhara raje, vasundhara raje in jaipur literature festival, vasundhara raje in JLF, jaipur literature festival, jaipur literature festival 2017, jaipur literature festival 2018, zee jaipur literature festival, zee jaipur literature festival 2018, jaipur literature festival 2016, jaipur, festival, literature, rajasthan, jlf, zeejlf, gulzar, jlf2017, india, shashi tharoor, jlf 2018
जयपुर। राजधानी जयपुर में पिछले पांच दिनों से चल रहे जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल का आज समापन हो गया। समारोह के अंतिम दिन आज समापन के मौके पर मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी फेस्टिवल में शिकत की। इस दौरान सीएम राजे ने साहित्य के इस महाकुंभ में कई बुक स्टॉल पर जाकर वहां न सिर्फ किताबों को देखा, बल्कि अपनी पसंद की कुछ किताबें भी खरीदी। जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पहुंची सीएम राजे ने इस दौरान इस आयोजन की जमकर सराहना की। 

सीएम राजे ने कहा कि यह ए​क ऐसा प्लेटफार्म है, जहां एक ही जगह पर साहित्य का समागम होता है। जाने—माने लेखकों से मिलने और उन्हें सुनने का इससे अच्छा ​जरिया कोर्इ् नहीं हो सकता। लिटरेचर फेस्टिवल में जहां सीएम राजे ने मांडणा आर्ट की तारीफ की, वहीं सीएम राजे ने लोकसभा उपचुनाव के चलते लिटरेचर फेस्टिवल में अब तक नहीं आ पाने का दु:ख भी जताया।

No comments