Breaking News

मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर कल अजमेर में

अजमेर। मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर अपनी एक दिवसीय यात्रा पर अजमेर आ रही है । मिस वर्ल्ड रविवार 27 मई को सुबह 11 बजे होटल मेरवाड़ा-स्टेट में महिलाओं एवं बालिकाओं पर आधारित मुद्दों पर उपस्थित महिलाओं एवं बालिकाओं से रूबरू होंगी।
 
महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिता भदेल ने बताया कि मिस वर्ल्ड कार्यक्रम में उपस्थित जनों के विचारों को सुनकर सरकार द्वारा चलायी जा रही महिला एवं बाल कल्याण संबंधी विशिष्ट योजनाओं की जानकारी प्राप्त करेंगी। मिस वर्ल्ड आकार संस्थान के सहयोग से लायी गयी सेनेटरी नेपकीन मशीन भी सुपुर्द करेंगी।
     
महिला एवं बाल विकास विभाग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) अनिता भदेल के दिशा-निर्देशों व उनके व्यक्तिगत प्रयासों से अजमेर में यह कार्यक्रम आयोजित करवाया जा रहा है। कार्यक्रम में महानिरीक्षक पुलिस, अजमेर रेंज मालिनी अग्रवाल एवं जिला कलेक्टर आरती डोगरा सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारीगण सहित जनप्रतिनिधिगण भाग लेंगे। इस कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आशा-सहयोगिनी एवं साथिन सहित अन्य महिलाऎं एवं स्वंय सेवी संगठनों के प्रतिनिधिगण सहभागिता करेंगे ।

No comments