पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर दुर्भाग्यपूर्ण : डॉ. रघु शर्मा
अजमेर। राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष एवं सांसद डॉ. रघु शर्मा ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें उच्चतम स्तर पर पहुंचने को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़े शब्दों में निंदा की है।
सांसद डॉ. शर्मा ने बताया कि पेट्रोल एवं डीजल की कीमतों ने सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं, 14 सितंबर 2013 को दिल्ली में पेट्रोल 76.06 ₹ प्रति लीटर था तब अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत 100 डॉलर प्रति बैरल से अधिक थी जबकि आज दिल्ली में पेट्रोल 77 प्रति लीटर पेट्रोल है जबकि आज अंतरराष्ट्रीय मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमत $80 प्रति बैरल से कम है। विकास के नाम पर पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में बेहताशा बढ़ोतरी करना बेमानी है। पेट्रोलियम पदार्थों की दरों में पिछले तेरह दिनों से तेल कंपनियां नियमित रूप से बढ़ोतरी कर रही है, तेल कंपनियों की आड़ में केंद्र की भाजपा सरकार जनता के साथ गंदा खेल खेल रही है।
डॉ. शर्मा ने कहा कि डॉलर के मुकाबले रुपया निम्न स्तर पर जा रहा है और महंगाई में बढ़ोतरी हो रही है।
सांसद डॉ. रघु शर्मा के साथ पूर्व शिक्षा राज्यमंत्री नसीम अख्तर इंसाफ, विधायक राम नारायण गुर्जर, अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय जैन, महासचिव शिव कुमार बंसल ,देहात कांग्रेस के अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राठौड़ सरवाड़ पंचायत समिति के सदस्य शक्ति प्रताप सिंह राठौड़ ने देश में बढ़ती राजकोषीय घाटे गिरती घरेलू उत्पाद दर एवं बढ़ती पेट्रोलियम पदार्थों की दरों पर चिंता व्यक्त करते हुए राष्ट्रपति से हस्तक्षेप की मांग की है।
कांग्रेसी नेताओं ने राष्ट्रपति से एक देश एक टैक्स के तहत पेट्रोलियम पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाने की मांग की है जिससे देश की जनता को राहत मिल सके।
No comments