Breaking News

गाँधी बने प्रान्तीय विशेष सचिव

अजमेर । लायंस क्लब इंटरनेशनल के प्रांत 3233 ई 2 के नवनिर्वाचित प्रान्तपाल (2018-19) लायन डॉ डी एस चौधरी ने लायंस क्लब अजमेर उमंग के चार्टर अध्यक्ष लायनवाद के लिए समर्पित एम जे एफ़ लायन राजेन्द्र गांधी को प्रान्तीय सभापति के तौर पर लॉयनेस्टिक वर्ष 2018-19 के लिए लायंस के प्रचार प्रसार के लिए प्रान्तीय विशेष सचिव नियुक्त किया है ।

गांधी का कार्यक्षेत्र राजस्थान मध्यप्रदेश रहेगा जिनमे 160 से अधिक क्लब शामिल है ।  स्थानीय एवं प्रान्तीय लायंस पदाधिकारियो ने इस नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित की ।

No comments