डॉ.थदानी ही रहेंगे उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी संभाल कार्यभार
अजमेर। ट्रिब्यूनल कोर्ट ने स्टे और अवमानना के तीन महीने बाद डॉ .लाल थदानी एमडी पीएसएम को ही उप मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी पर ज्वाइनिंग के पुनः आदेश दिए। डॉ. थदानी ने शुक्रवार को अजमेर स्वास्थ्य संकुल में पदभार ग्रहण कर लिया।
स्वस्थ्य संकुल अजमेर से टोंक पीएचसी में तबादले के बाद से अदालत की शरण में गए डॉ. लाल थदानी को गुरुवार को राहत मिल गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव पारस चंद जैन ने राज्यपाल के आदेश से आदेश जारी कर डॉ. थदानी को पूर्व स्थापन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्य ग्रहण करने की अनुमति दे दी।
स्वस्थ्य संकुल अजमेर से टोंक पीएचसी में तबादले के बाद से अदालत की शरण में गए डॉ. लाल थदानी को गुरुवार को राहत मिल गई। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के शासन उप सचिव पारस चंद जैन ने राज्यपाल के आदेश से आदेश जारी कर डॉ. थदानी को पूर्व स्थापन उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पद पर कार्य ग्रहण करने की अनुमति दे दी।
No comments