कलेक्टर ने अंजू को विद्यालय जाने के लिए किया प्रेरित
अजमेर। सरवाड़ उपखंड के गांव गोयला की रहने वाली अंजू अब पुनः स्कूल जायेगी तथा पुरी मेहनत से पढ़ाई कर अच्छे नम्बरों से उत्तीर्ण होगी। अंजू ने यह आश्वासन जिला कलक्टर को उनके निवास पर प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनने वाल मकान का निरीक्षण के दौरान दिया।
हुआ यूं कि जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को सरवाड़ उपखण्ड के गांव गोयला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त दे चुके आवासों को व्यक्तिशः जाकर निरीक्षण कर रही थी, उनमें गोयला के मीरा के मकान पर पहुंची जहां मीरा एवं उनकी पुत्री अंजू मिली। आवास योजना की बातचीत के साथ ही जिला कलक्टर ने अंजू से पूछा की वह कौन सी कक्षा में पढ़ती है तो उसने बताया कि उसने पढ़ाई छोड़ दी है। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी माताजी मीरा से कारण पूछा तो बताया कि दो वर्ष पूर्व वह नौवीं कक्षा में फेल हो गयी थी उसके कारण वह आगे नहीं पढ़ी।
जिला कलेक्टर ने मौके पर ही अंजू को शिक्षा का महत्व बताया तथा आगामी जुलाई माह से पुनः परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। काफी समझाने पर आखिर अंजू तैयार हो गयी और उसने पुनः परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रण लिया।
बालिका शिक्षा के प्रति यह वाकया देख आसपास खड़े ग्रामीण एवं अधिकारी भी जिला र की प्रशंसा करते नजर आये।
हुआ यूं कि जिला कलेक्टर आरती डोगरा ने बुधवार को सरवाड़ उपखण्ड के गांव गोयला में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत प्रथम किश्त दे चुके आवासों को व्यक्तिशः जाकर निरीक्षण कर रही थी, उनमें गोयला के मीरा के मकान पर पहुंची जहां मीरा एवं उनकी पुत्री अंजू मिली। आवास योजना की बातचीत के साथ ही जिला कलक्टर ने अंजू से पूछा की वह कौन सी कक्षा में पढ़ती है तो उसने बताया कि उसने पढ़ाई छोड़ दी है। इस पर जिला कलक्टर ने उसकी माताजी मीरा से कारण पूछा तो बताया कि दो वर्ष पूर्व वह नौवीं कक्षा में फेल हो गयी थी उसके कारण वह आगे नहीं पढ़ी।
जिला कलेक्टर ने मौके पर ही अंजू को शिक्षा का महत्व बताया तथा आगामी जुलाई माह से पुनः परीक्षा देने के लिए प्रेरित किया। काफी समझाने पर आखिर अंजू तैयार हो गयी और उसने पुनः परीक्षा देकर अच्छे अंक प्राप्त करने का प्रण लिया।
बालिका शिक्षा के प्रति यह वाकया देख आसपास खड़े ग्रामीण एवं अधिकारी भी जिला र की प्रशंसा करते नजर आये।
No comments