Breaking News

10वीं कक्षा के छात्रों का इंतजार खत्म, rbse कल जारी करेगा 10th result 2018

ajmer, rajasthan, rbse, rajasthan board of secondary education, 10th class resuls, 10th results 2018, ajmer news, rajasthan news, vasudev devnani
अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम कल सोमवार 11 जून को जारी किया जाएगा। शिक्षामंत्री वासुदेव देवनानी अजमेर स्थित बोर्ड कार्यालय में दोपहर सवा 3 बजे परीक्षा परिणाम की घोषणा करेंगे। इस परीक्षा में कुल 10 लाख 82 हजार 972 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। शिक्षामंत्री इसके साथ ही बोर्ड प्रवेशिका और माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा का परिणाम भी घोषित करेगें। प्रवेशिका परीक्षा में 7 हजार 42 और व्यावसायिक परीक्षा के लिए 31 हजार 592 परीक्षार्थी पंजीकृत किये गये है। यह परिणाम बोर्ड की वेबसाइट www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध होगा।

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष भी 10वीं के नतीजे जून में ही जारी हुए थे। पिछले साल का पास प्रतिशत 78.96 था। लड़कों का प्रदर्शन लड़कियों से अच्छा था। 79.01 प्रतिशत लड़के और 78.89 प्रतिशत लड़कियां पास हुई थी।  इस साल 12वीं साइंस में पास का प्रतिशत 86.60 रहा, कॉमर्स में 91.09 फीसदी और आर्ट्स में 88.89 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं।

इस तरह देखें अपना रिजल्ट :
- www.rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जाएं 
- RESULT-2018  के लिंक पर क्लिक करें
- Class X Exam Results 2018 के लिंक पर क्लिक करें
- अपना रोल नंबर डालें और सब्मिट करें।
-आपका रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। 
- रिजल्ट का प्रिंट आउट ले लें।

No comments