Breaking News

स्थाई लोक अदालत शिविर का मोती कटला में हुआ आयोजन

अजमेर। न्याय आपके द्वार शिविर समय सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक मोती कटला सब्जी मंडी दरगाह क्षेत्र अजमेर में लगाया गया। पानी बिजली के बिलों या कनेक्शन, बीमा पॉलिसी के भुगतान, सार्वजनिक साफ साफ सफाई स्वच्छता, चिकित्सालय की सेवा, बैंक अथवा वित्तीय संस्थाओं की सेवा, एडीए नगर निगम अथवा हाउसिंग बोर्ड, पोस्ट ऑफिस टेलीफोन विभाग से परेशान नागरिकों की समस्याएं दूर करने की जानकारी दी गई।

स्थाई लोक अदालत शिविर में बारिश होते हुए भी करीब ढाई सौ लोगों ने लाभ उठाया जिला न्यायधीश रीटायर एवं स्थाई लोक अदालत के अध्यक्ष चंद्रभान गुप्ता एवं पूर्णकालिक सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राकेश गोराजी स्थाई लोक अदालत पेनल एडवोकेट  एस के गोयल राजस्थान महिला आयोग कमीशन के सदस्य मधु खंडेलवाल दरगाह व्रत अधिकारी ओम प्रकाश मीणा एसएचओ विजेंदर सिंह गिल  प्रोफेसर मोहम्मद नासिर मदनी उपस्थित थे।  कार्यक्रम के संयोजक रियाज अहमद मंसूरी, दिलीप सिंह राठौड़, नजीर कादरी थे। मंच का संचालन रीटायर आई आर.ए.एस राकेश शर्मा जी ने किया।

इस मौके पर गरीब नवाज वेलफेयर सोसाइटी द्वारा संरक्षण नूर मोहम्मद, हाजी चांद खान, पप्पू कुरेशी, डॉ. मंसूर अली, मो.शाकिर, अब्दुल अजीज  दिलीप सामनानी, हुमायूं खान, अकरम कुरैशी, राजेश गौडिवाल, बाबू गोसी आदि ने सभी का हार माला पहनाकर अभिनंदन कर स्वागत किया  स्थाई लोक अदालत के शिविर में जिन्होंने अपनी सेवाएं दी वह समाज सेवी तरुण अग्रवाल, यामीन खान, सजजी मैथ्यू , शगुफ्ता खान, शहनाज खान, सबा खान इत्यादि मौजूद थे। अंत में सभी गणमान्य व्यक्तियों की सैयद अब्दुल हादी चिश्ती, सैयद आजम चिश्ती ने दसतार बंधी की।

No comments