Breaking News

पुष्कर मेले का शुभारंभ ध्वजारोहण और रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ

अजमेर। विश्व प्रसिद्ध श्री पुष्कर पशु मेले का आज सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ रंगारंग शुभारंभ हुआ। मुख्य अतिथि पुलिस महानिरीक्षक बीजू जॉर्ज जोसफ ने मेला मैदान पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर शुभारंभ किया। इस मौके पर जिला कलक्टर आरती डोगरा भी उपस्थित थी।
   
शुक्रवार प्रातः मैला मैदान पर अतिथियों  को पंडित कैलाश नाथ ने मंत्रोच्चारण के साथ विधिवत पूजा अर्चना करवाई, इसके बाद ध्वज पूजन कर ध्वज फहराया गया। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने बताया कि प्रख्यात पुष्कर मेले के लिए सुरक्षा, शांति-व्यवस्था के माकूल बंदोबस्त किए गए है। यहां आने वाले पशुपालकों, पशुओं, श्रद्धालुओं, देसी-विदेशी पर्यटकों को किसी भी प्रकार की असुविधा ना हो इसके लिए पुष्कर सरोवर के घाटों, मंदिरों मेला स्थल, बाजारों में यातायात, सुरक्षा समेत अन्य पुख्ता इंतजाम किए है। साथ ही उन्होंने भरोसा दिलाया कि तीर्थराज पुष्कर में आने वाले पशुपालक, देसी-विदेशी पर्यटक यहां पर आध्यत्मिक सुख के साथ मेले की सुखद अनुभव को लेकर वापस लौटेंगे।
   
मेले में ध्वजारोहण के पश्चात अन्तर्राष्ट्रीय नगाड़ा वादक नाथूलाल सोलंकी के दल ने राजस्थानी लोक धुनों के साथ सुरीला नगाड़ा वादन किया। समारोह में परम्परागत राजस्थानी वेशभूषा से सजी लगभग 250 बालिकाओं ने सामूहिक नृत्य प्रस्तुत कर मंत्रमुग्ध कर दिया। मेले के दौरान व्यवस्थाओं को सुचारू तरीके से संचालित करने के लिए मेला मैदान के पास ही प्रशासन एवं पुलिस के कैम्प स्थापित किए गए है । मेला अवधि में तीर्थ यात्रियों एवं पर्यटकों की सुरक्षा के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। धार्मिक अनुष्ठान पूर्ण करने के लिए प्रशासन द्वारा मेला क्षेत्र एवं सरोवर पर विशेष व्यवस्थाएं की गई है ।

मैत्री फुटबाल मैचः  इस मौके पर स्थानीय लोगों एवं विदेशी पर्यटकों के बीच मैत्री फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच में स्थानीय लोगों एवं विदेशी पर्यटकों के फुटबॉल मैच का देसी-विदेशी पर्यटकों ने जमकर आनंद लिया।
   
इस अवसर पर मेला मैदान पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह, आईएएस प्रशिक्षु तेजस्वी राणा, अतिरिक्त जिला कलक्टर अबु सूफियान चौहान,  मेला मजिस्ट्रेट समदर सिंह भाटी, संयुक्त निदेशक पशुपालन विभाग एवं मेला अधिकारी डॉ. अजय अरोड़ा गणमान्य नागरिक, पशुपालक एवं बडी संख्या में देशी-विदेशी पर्यटक भी मौजूद थे।

No comments